रतलाम एसपी के निर्देशन पर रतलाम पुलिस ने सटोरियों के विरुद्ध करवाई की है। पुलिस ने बीते दो दिनो में अवैध सट्टे के 2 अड्डे पर दबिश देकर 11 आरोपियों के विरुद्ध कारवाई कर लगभग 78 हजार रुपए की जप्ती की कार्रवाई की।
रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए गए है।
इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्ग दर्शन में माणक चौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में अवैध सट्टे के अड्डों पर दबिश देकर सटोरियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर माणक चौक थाना अंतर्गत हरदेवलाला पीपली के पीछे मांडली के रस्ते पर राकेश के मकान में दबिश देकर 8 लोगों को सट्टा पर्ची लिखते पकड़ा है। पुलिस ने राकेश पिता रतनलाल राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी भाटो का वास मंडली, किशोर पूरा कचरुलाल जोशी निवासी उम्र 54 वर्ष निवासी पुरोहित जी का वास रतलाम, दीपक उर्फ गोलू पिता राहुल सालवी उम्र 22 साल निवासी जाटों का वास रतलाम, रियाज उर्फ गुड्डू पिता अय्यूब पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी ज्योति नगर रतलाम, दीपेश पिता नारायण राव उम्र 49 वर्ष दीनदयाल नगर रतलाम, शंकर पिता नंदा वसुनिया उम्र 50 वर्ष निवासी नयाखेड़ा धराड़, सद्दाम पिता अब्दुल वाजिद निवासी ओझाखली रतलाम, एजाज पिता फयाजुद्दीन चूड़ीगर उम्र 35 वर्ष निवासी तेजा नगर रतलाम
इसी तरह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लोहार रोड डी पी के पास सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर आरोपी राहुल उर्फ छिलका पिया राधेश्याम राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी हिम्मत नगर रतलाम को मोबाइल के माध्यम से सट्टा करते पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल की जप्ती कर मामले को जांच में लिया है। वही आरोपी के पास से मिले मोबाइल एवं सट्टा पर्ची के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्तियों अजय उर्फ टिफिन एवं फजल कुरैशी को आरोपी बनाया है।
Leave a Reply