रतलाम, जावरा,,
*नवागत सब डिविजनल पुलिस अधीक्षक संदीप मालवीय से नगर के वरिष्ठ पत्रकारों ने मुलाकात कर स्वागत किया*
अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस एवं पब्लिक का एक दूसरे पर विश्वास एवं साझा प्रयास जरूरी, श्री मालवीय।
जावरा नि प्र।नवागत स्थानांतरित होकर आए सब डिविजनल पुलिस अधीक्षक संदीप मालवीय से नगर के वरिष्ठ पत्रकारों ने मुलाकात की और आप का सम्मान किया ।
इस अवसर पर आपने कहा कि अपराध पर लगाम, अपराधियों की नकेल कसना और अमन शांति कायम करना मेरी प्राथमिकता होगी. पूरी पारदर्शिता के साथ नागरिकों से मित्रवत व्यवहार करते हुए सख्ती से कानून का अनुपालन किया जाएगा।यह भी कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस एवं पब्लिक का एक दूसरे पर विश्वास एवं साझा प्रयास जरूरी है।और इसमें पत्रकारों का सहयोग भी चाहिए।मालूम हो कि एसडीओपी संदीप मालवीय बालाघाट से स्थानांतरित हो कर जावरा आए है।
इस अवसर पर पत्रकार नाहरू मोहम्मद ,राजू मेवाड़ा,दीपक सोनी, बंसीलाल पोरवाल ने हार फूल से स्वागत कर आपका कार्यकाल सफल हो इसके लिए मंगल कामनाएं की ।https://Manasnews.com
Manas News: प्रधान संपादक नरेन्द्र सोनगरा
Leave a Reply