भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन मिराज 2000 क्रैश; ग्वालियर बेस से उड़ान भरी, 2 पायलट थे सवार, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

admin Avatar
Spread the love

भारतीय वायुसेना के साथ एक बड़ी घटना हुई है। वायुसेना का फाइटर प्लेन मिराज 2000 मध्य प्रदेश में क्रैश हो गया। ग्वालियर में शिवपुरी इलाके के पास यह घटना हुई। ये प्लेन टू शीटर था। जिसमें 2 पायलट सवार थे। गनीमत रही कि, समय रहते दोनों पायलट प्लेन से इजेक्ट होने में कामयाब रहे। जिससे उनकी जान-बाल बच गई। हालांकि, दोनों को चोटें आईं हैं। दोनों पायलटों को वायुसेना द्वारा वहां से रेस्क्यू किया गया है। इस घटना में इलाके का भी कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

ग्वालियर बेस से उड़ान भरी थी

जानकारी मिली है कि, भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन मिराज 2000 के साथ यह घटना वीरवार दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास हुई। उस दौरान प्लेन ने ग्वालियर बेस से उड़ान भरी थी। प्लेन नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। लेकिन इस दौरान अचानक प्लेन के सिस्टम में खराबी आ गई। जिसके बाद वह अनियंत्रित हो गया। इसके बाद दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। जबकि प्लेन क्रैश होकर नीचे जमीन पर आ गिरा और चीथड़े उड़ गए। वहीं प्लेन में धमाके के साथ भीषण आग लग गई।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

इस घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मच गया था। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास घेराबंदी की। वहीं थोड़ी देर बाद ही वायुसेना की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि, घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है। घटना की गहन जांच की जाएगी।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search