रतलाम,नामली,,
विपक्ष का नेता कौन बिना नेता के चल रही परिषद कांग्रेस के दो पार्षद सभापति एक को पद की लालसा नहीं नामली नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा कुछ पार्षद निर्दलीय रूप से चुनाव लड़े जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा कुछ पार्षद निर्दलीय बने थे परिषद गठन में पार्षद श्रुति आलोक जैन को विपक्ष का नेता बनाया गया था चुनाव के समय उम्मीदवार श्रीमती अनीता नगर सिंह चौहान विधायक मथुरालाल डामर तथा भाजपा जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में अध्यक्ष श्रीमती अनीता परिहार उपाध्यक्ष पूजा योगी तथा अन्य निर्दलीय पार्षदों ने समय की नजाकत को देखते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी जिस से परिषद की भाजपा की सदस्य संख्या 12 हो गई यानी पूरी परिषद बहुमत के साथ भाजपा की हो गई जिसमें विपक्ष की नेता श्रीमती श्रुति आलोक जैन का विपक्ष का नेता का पद स्वत ही समाप्त हो गया कांग्रेस के तीन पार्षद रह गए जिसमें दो पार्षद को लोक निर्माण तथा खाद्य आपूर्ति के सभापति का पद दे रखा है एक अन्य कांग्रेस की महिला पार्षद श्रीमती ममता बंटी डाबीमात्र पाषर्दहे वह किसी पद पर नहीं है तथा अन्य पद लेने की उनकी कोई लालसा भी नहीं है अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथाअन्य निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा उसके बाद से विपक्ष के नेता का पद आज तक खाली है अभी तक बिना विपक्ष के नेता के परिषद चल रही है भाजपा की परिषद होने के बाद भी दोनों सभापति पद कांग्रेस पार्षदों के पास है जबकि भाजपा के पार्षद अभी भी खाली बैठे हैं जिन्हें पद मिलना चाहिए किंतु अभी तक कोई हलचल इन बातों पर होती दिखाई नहीं देती है पार्षद प्रहलाद राठौर संत बबलू बना सोनगरा पंकज जाट ने इस संबंध में बताया कि सभापति के जो पद अन्य पार्षदों के पास हे उन पदों को भाजपा पार्षदों को देना चाहिए परिषद भाजपा की बहुमत वाली है फिर भी अन्य को क्यों दे रखे हैं यह आश्चर्य की बात है जबकि परिषद में विपक्ष के नेता का पद वर्ष भर से खाली पड़ा हुआ है इस और किसी का ध्यान नहीं है।
[Manas News: https://Manasnews.com
प्रधान संपादक नरेन्द्र सोनगरा
Leave a Reply