रतलाम पुलिस ने ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान का किया शुभारंभ

admin Avatar
Spread the love

रतलाम पुलिस ने सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थाना स्तर पर स्कूल्स एवं कॉलेजों में सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्ग दर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान सेफ क्लिक चलाया जा रहा है।

अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, उप पुलिस अधीक्षक महिला शाखा अजय सारवान के मार्ग दर्शन में सभी एसडीओपी/सीएसपी एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 10 दिवसीय अभियान की कार्ययोजना तैयार की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी नागरिकों से रतलाम पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम द्वारा स्कूल्स कॉलेजेस में जाकर सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर बच्चों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया से जुड़ी सावधानियां, डिजिटल पेमेंट सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

सायबर विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे संदिग्ध लिंक, अज्ञात कॉल और फर्जी ईमेल से सतर्क रहें एवं अपने बैंकिंग विवरण और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या रतलाम पुलिस सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 पर कॉल करे। उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा अजय सारवान, उप पुलिस अधीक्षक शेर सिंह भूरिया, प्रआर मनमोहन शर्मा, प्रआर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर राहुल पाटीदार ने हिमालय इंटरनेशनेशन स्कूल में बच्चों को सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था प्राचार्य एच एस खालसा, शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।जिले के सभी थाना स्तरों पर एसडीओपी/ सीएसपी थाना प्रभारियों द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंचकर बच्चों सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंचकर बच्चों सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

जागरूकता अभियान के मुख्य बिंदु-
* साइबर अपराधों की पहचान और रोकथाम के उपाय।
* ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, हैकिंग एवं सोशल मीडिया से संबंधित सुरक्षा टिप्स।
* डिजिटल ट्रांजेक्शन और पासवर्ड सुरक्षा के उपाय।
* साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं साइबर शिकायत पोर्टल की जानकारी।

प्रमुख आयोजन स्थल एवं सहभागिता-
* हिमालय इंटरनेशनल स्कूल (360 विद्यार्थी)
* एकीकृत शा हाइ स्कूल आलोट (110 विद्यार्थी)
* शा. नवीन उमावि आनंद कॉलोनी (200 विद्यार्थी)
* शा. हाई स्कूल हाटपीपल्या (200 विद्यार्थी)
* साइन पब्लिक का. स्कूल (50 विद्यार्थी)
* महावीर स्कूल आलोट (350 विद्यार्थी)
* शासकीय उमावि शिवगढ़ (210 विद्यार्थी)
* शासकीय उमावि, पालसोडा (80 विद्यार्थी)
* शासकीय उमावि, बरखेड़ाकला (45 विद्यार्थी)
* नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा (50 विद्यार्थी)
* शासकीय बहुउद्देशीय उ मा वि माणकचौक (110 विद्यार्थी)
* शासकीय उमावि, सिमलावदा (50 विद्यार्थी)
* शासकीय हाई स्कूल रत्तागिरी (50 विद्यार्थी)
* शासकीय माध्यमिक विद्यालय रावटी(150 विद्यार्थी)
* शासकीय उमावि, बाजना (50 विद्यार्थी)
* शासकीय भगत सिंह कॉलेज जावरा (180 विद्यार्थी)
* शासकीय कन्या उमावि, सैलाना (80 विद्यार्थी)
* शासकीय उमावि, सरवन (175 विद्यार्थी)

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search