अवैध हथियारो लेकर घुमने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए ।
उक्त टीम को दिनांक 31.01.25 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सुचना मिली की कुछ बाहर के लड़के संदिग्ध होकर टोल नाका के आसपास अवैध हथियार बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहे है । सुचना विश्वसनीय होने से टीम द्वारा टोल नाके के आसपास मुखबीर सूचना कि तस्दीक हेतु हमराह फोर्स व पंचानो के मय प्राईवेट वाहन के रवाना होकर राजु का ढाबा पहुंचे । जहां पर छुपाव हासिल कर इंतजार करते दो व्यक्ति मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के पैदल-पैदल चलकर आते दिखे। जो वहां पर पहले से उपस्थित दो व्यक्तियो से मिलकर लेन-देन की बातचीत कर एक दुसरे को कुछ देते दिखे । जिस पर हमराह फोर्स को टार्च की रोशनी से इशारा कर घेराबंदी कर चारो व्यक्तियो को पकड़ा । सं तलाशी करते गणेश पिता छोटुलाल वसुनिया जाति भील उम्र-19 साल निवासी ग्राम खण्डीगारा थाना कानवन जिला धार से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई,
एक देशी कट्टा व जिन्स की दाहिने जेब में दो जिंदा राउण्ड, मोहित पिता कंवरलाल पाटीदार उम्र-24 साल निवासी ग्राम करवड़ थाना पेटलावद जिला झाबुआ से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई, एक नाबालिक आरोपी से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई व महेश पिता प्रकाश भंवर जाति भील उम्र-18 साल निवासी ग्राम जैतपाड़ा थाना बिलपांक चारो से उक्त पिस्टल व जिंदा राउण्ड के बारे में लाने ले जाने व रखने के संबंध में लाइसेस नही होने से आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्रमांक 44/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर पी.आर. लिया गया । आरोपी महेश पिता प्रकाश भंवर जाति भील उम्र-18 साल निवासी ग्राम जैतपाड़ा थाना बिलपांक से पुछताछ करते आरोपी द्वारा अपने खेत मे गाड़ कर दो पिस्टल रखना बताया जो आरोपी की निशादेही से दो पिस्टल ओर जप्त की गई । अपराध मे कुल चार आरोपी से 05 पिस्टल व एक बारह बोर का देशी कट्टा तथा दो जिंदा राउण्ड जप्त किये गये है । हथिय़ार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी राहुल पिता मुन्ना नि.ग्राम छनगारा थाना कानवन जिला धार की तलाश की जा रही है ।
Leave a Reply