पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आँपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अवयस्क बालक/बालिकाओं एवं गुमइंसान की दस्तयाबी करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं, जो निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान द्वारा प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए अपहृत हुई बालिकाओं की तलाश हेतु तत्काल टीम गठित की गई। थाना प्रभारी नामली व टीम द्वारा नाबालिक बालिकाओं की तलाश कर थाना नामली के अपराध क्रं. 31/2025 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृता नाबालिक बालिका उम्र 14 वर्ष एवं अपराध क्रं. 34/2025 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृता नाबालिक बालिका उम्र 14 वर्ष 10 माह को 24 घण्टे में दस्तयाब करने में सफलता पाई हैं।
1. दिनांक 30.01.2025 को फरियादी बालमुकुन्द पिता बगदीराम जी डोडिया निवासी ग्राम सेमलिया द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 30.01.2025 को अपनी नाबालिक बालिका का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 31/2025 धारा- 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 2. दिनांक 31.01.2025 को फरियादी गोपाल पिता मांगीलाल भांभी निवासी नामली ने सूचना दी गई कि दिनांक 30.01.2025 को अपनी नाबालिक बालिका का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 34/2025 धारा- 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि सचिन डावर, उनि. के. के. पटेल, सउनि राजेन्द्र जगताप, सउनि संतोष अग्निहोत्री, म.प्र.आर.लीना राव, प्र.आर.कांतिलाल, प्र.आर. शैलेष ठकराल, प्र.आर.महेन्द्रसिंह, आर.मनोहर नागदा, आर. बहादुरसिंह, आर. शांतिलाल, आर. शिवराम मोर्य, आर. कुलदीप व्यास, आर.मदन भर्रावत, आर. संजय खींची, म.आर. सोनिया हिरवे, म.आर.मंजु ठकराल, म.आर. अरूणा, सैनिक विजय जाधव एवं सायबर सेल से आर. मयंक व्यास आर विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply