विशाल हिंदू सेना संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मती शितल जी ठाकुर के लक्ष्यों, मध्यप्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह जी दरबार के कुशल नेतृत्व एवं संभाग अध्यक्ष पुरण सिंह जी पिपावद के मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग संगठन मंत्री पंडित ओम प्रकाश ओझा रतलामी की प्रेरणा से आज बसंत पंचमी माता सरस्वती के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में विशाल हिंदू सेना संगठन के संभाग सदस्य धर्मेन्द्र जी गांधी द्वारा 11000 ग्यारह हजार रुपए का चेक व विशाल हिंदू सेना संगठन के ही रतलाम जिला सदस्य भाई कमल जी राठौड़ द्वारा 5111 पांच हजार एक सों ग्यारह रुपए नगद व इसी के साथ भाई धर्मेन्द्र जी गांधी साहब से श्री कृष्णा गो शाला उन्हेंल के लिए भी 11000 ग्यारह हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया जों पंडित ओम प्रकाश ओझा द्वारा उन्हेल श्री कृष्णा गो शाला के समीती अध्यक्ष व संरक्षक श्री विक्रम सिंह जी दरबार को भेट किया जाएगा अतः सभी आम जन से पंडित ओम प्रकाश ओझा द्वारा विशाल हिंदू सेना संगठन रतलाम जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह जी सोलंकी की उपस्थिति में प्राप्त कर आग्रह किया जा रहा है कि यथा शक्ति तैंतीस कोटि स्वरूपा गो सेवा की रक्षा करने वाले सभी साथियों का सहयोग कराते हुए गो शालाओं को तन मन धन से यथा सम्भव व यथा शक्ति सहयोग प्रदान करते कराते रहे,,,,
*पंडित ओम प्रकाश ओझा रतलामी*
*सनातन सुरक्षा दल राष्ट्रीय सलाहकार*
एवं
*विशाल हिंदू सेना संगठन उज्जैन संभाग संगठन मंत्री*
विशाल हिंदू सेना संगठन भारत के सदस्यों द्वारा उन्हेल श्री कृष्णा गो शाला को गोसेवा हेतु रू. भेंट करें

Leave a Reply