सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वर दयाल तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रखर पत्रकार पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल जी वैध की प्रतिमा पर सूत तथा हार फुल की माला अर्पण करी तत्पश्चात व्याख्यान माला का विधिवत आयोजन प्रारंभ किया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में श्री कन्हैया लाल जी वैघ के जीवन की कई रोचक जानकारी को साझा किया।
मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पंजावर, मुख्य वक्ता एवं पत्रकार श्री रामस्वरूप जी मंत्री, समाज सेवी व पुर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र जी घोडावत , पुर्व नगर परिषद थांदला श्री अशोक जी अरोरा राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सिंह जी चौहान, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्री ललित जी चोपड़ा आदि मंचासीन अतिथियों का वेघ परिवार द्वारा हार फूल से स्वागत किया तथा राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के पदाधिकारियों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत मोमेंटो व प्रशंशा पत्र देकर किया ।
जिसमें थांदला के समाजसेवी श्री जितेंद्र जी घोडावत ने अपने उद्बोधन में कहा की श्री कन्हैया लाल जी वैघ को गरीबों का मसीहा माना जाता है वे गरीबों के लिए हमेशा सरकार से लड़ते रहे।
भाजपा पार्षद नगर परिषद थांदला श्री राजेश जी धनोक ने अपने उद्बोधन में कहा शासन से मांग रखेंगे की कॉलेज या सी एम राईज स्कूल में से एक का नाम श्री कन्हैयालाल जी वेघ के नाम से रखा जावे ऐसे थांदला नगर परिषद से प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री जी के सम्मुख रखेंगे।
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियंत्रक श्री के सी यादव जी ने अपने उद्बोधन में वैध जी के कई किस्से सुनाए जिसमें उन्होंने हार फूल के बजाय सूत की माला से अतिथियों का स्वागत करने की परिपाटी शुरू करी उन्होंने नवनिर्माण आंदोलन के समय जयप्रकाश जी का स्वागत सूत की माला से किया तो जयप्रकाश जी अति प्रसन्न हुए तथा उन्हें बहुत सराहा था।
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महासचिव श्री राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कन्हैयालाल जी वैधकी स्मृति समारोह में सम्मिलित होने का हमें आज गौरव प्राप्त हुआ यह हमारे लिए गौरव की बात है कन्हैयालाल जी वैघ गरीबों के मसीहा तो थे ही अनेकता में एकता की प्रतिमूर्ति भी थे उन्होंने स्टेट टाइम में एक गरीब का मुकदमा शासन के विरुद्ध लडा था तो शासन ने उन्हें धमकी दी थी की इसके अंजाम के लिए तैयार रहना तो उन्होंने कहा की हर अंजाम के लिए मैं तैयार हूं बाद में शासन ने उनकी वकालत की सनद जप्त कर ली थी फिर भी वह अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों के उद्धार के लिए हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने स्वतंत्र पत्रकारिता भी की उनकी तरह पत्रकारिता आज तक ना तो किसी ने की और ना कर सकेगा
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद प्रखर पत्रकार श्री कन्हैया लाल जी स्मृति समारोह में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महा नियंत्रक श्री के सी यादव जी द्वारा प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सिंह चौहान जी की अनुशंशा पर वरिष्ठ पत्रकार इन्दोर श्री रामस्वरूप जी मंत्री को प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार नागदा श्री अशोक जी परमार को संभाग संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया सभी सदस्यों व पदाधिकारी यो ने हार फूल पहनाकर बधाई दी। जिसमें राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के रतलाम जिला अध्यक्ष , प्रथम प्रहरी टाइम्स रतलाम ब्यूरो चीफ व मानस न्यूज़ के प्रधान संपादक श्री नरेंद्र सोनगरा, प्रथम प्रहरी टाइम्स के उज्जैन संभाग ब्यूरो चीफ श्री राकेश शर्मा, मेघनगर संवाददाता श्री फारूक शेरानी व उज्जैन के पत्रकार श्री जितेंद्र जी गरासिया आदि ने उन्हें बधाई दी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुर्व सांसद प्रखर पत्रकार कन्हैयालाल जी वेध स्मृति समारोह व्याख्यान माला का संचालन श्री नंदकिशोर जी शर्मा द्वारा किया गया तथा का आभार श्री कांतिलाल जी वेध व वेध परिवार ने माना।
https://Manasnews.com
प्रधान संपादक नरेन्द्र सोनगरा रतलाम
Leave a Reply