*नरेंद्र मोदी विचार मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सोमनाथ बैठक* के सफल संचालन कर्ता और *आई टी सेल गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री हितेशगिरी गोस्वामी जी (आजाद) महंत श्री विपुलगिरी बापू, महंत श्री जमनपुरी बापू, सुरत* से रतलाम पधारे नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दादा मुरली वाले के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया स्वागत समारोह में मध्य भारत क्षेत्रीय महामंत्री संगठन प्रभारी गोविंद सिंह जी चौहान अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वरलाल बोराणा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सांखला प्रदेश संगठन महामंत्री हिम्मत परिहार कार्यक्रम में गुजरात के आई टी सेल प्रभारी हितेश गिरी गोस्वामी जी के द्वारा मंच के समस्त पदाधिकारीयों के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया साथ ही गोस्वामी जी द्वारा मंच को न ई ऊर्जा के साथ मंच का विस्तार और कार्यकर्ताओं में नया जोश के साथ आगे बढ़ाने को कहा गया गोस्वामी जी ने मध्य प्रदेश को एक नया आयाम तक पहुचाने पर जोर दिया साथ ही में मोदी जी की योजनाओं को हर घर तक पहुचाने का कार्य मंच का कार्यकर्ता कैसे करें इसके बारे में अवगत कराया गया
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा रंजना पवार प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना कुंवर सिंह चौहान जिले के मुख्य जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी चौहान जिला प्रभारी राकेश निगम सुनील जी जोशी संजय सिंह चौहान विजय परिहार ललित शर्मा ओम प्रकाश सोलंकी मनसुख लाल डोडियार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष चौहान अनुराग पाटीदार नगर अध्यक्ष दिनेश जोशी महेश जी उपाध्याय कमला शंकर जी शर्मा मनीष जी निगम कृष्णा कुमावत कुशल कुमावत नगुलाल धाकड़ प्रकाश कोठारी किशोर सोलंकी ललित जी शर्माआयुष बैरागी।
Leave a Reply