सेना के हवाले कर दिया जाए महाकुंभ; भगदड़ हादसे के बाद रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद, बोले- सेना होती तो ये दुखद हादसा न होता ,।
MhahaKumbh Stampede: प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद सरकार और पुलिस-प्रशासन कहीं न कहीं सवालों के घेरे में है। एक तरफ जहां आम लोग तो सवाल खड़े ही कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में अखाड़ों के आचार्या भी प्रशासन को ही दोष दे रहे हैं। पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने हादसे को लेकर प्रशासन को पूरी तरह से फेल बताया है। हादसे पर बात करते हुए प्रेमानंद पुरी दुखी होकर रो भी पड़े।
प्रेमानंद पुरी ने कहा कि, महाकुंभ हादसे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया। प्रशासन सिर्फ VIP के सेवा में लगा रहा। इसे कुम्भ और इसमें आए लोगों के लिए व्यवस्था से कोई मतलब नहीं था। हम सारे अखाड़ों ने मिलकर कई बार कहा कि, इस कुंभ को सेना के हवाले कर दीजिए। सेवा में सेवाभावी लोग हैं। अगर ये कुंभ सेना के हवाले हो जाता तो मुझे नहीं लगता कि इतना बड़ा ये हादसा होता। ये बहुत दुखद है, बहुत दुखद है, बहुत दुखद है। अभी भी समय है इस मेले को सेना के हवाले कर दिया जाए
प्रेमानंद पुरी ने कहा कि, महाकुंभ में जितनी भीड़ थी, उसे पुलिस नहीं संभाल सकती थी। यह पुलिस के वश की बात नहीं थी। क्योंकि इतनी जनता आने के बाद ये पुलिस के संभालने का काम नहीं है। इस हादसे को लेकर मैं बहुत व्यथित हूं और दुखी हूं। वहीं प्रेमानंद पुरी ने कहा कि, मैं पूरे देशवासियों से ये कहना चाहता हूं कि वे ये न समझें कि महाकुंभ में आगे के स्नान सही ढंग से नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी का भी संदेश आ गया है कि, कुंभ को सेना के हवाले किया जा रहा है।
Leave a Reply