विशाल हिंदू सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल जी ठाकुर के लक्ष, प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी दरबार के कुशल नेतृत्व,एवं संभाग अध्यक्ष श्री पुरण सिंह जी पिपावद के कुशल मार्गदर्शन को ध्यान केंद्रित रखते हुए गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में
आज विशाल हिन्दू सेना संगठन रतलाम परिवार द्वारा त्रिपोलिया गेट स्थित सरस्वती शासकीय माध्यमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज लहराकर संगठन द्वारा बच्चों में लड्डू वितरण किये गये तथा पुर्व शिक्षा विद स्वर्गीय *पंडित श्री रामचन्द्र जी ओझा की स्मृति मे सरस्वती वंदना ओर चित्र वाली तस्वीर प्रधानाचार्या महोदया* को भेंट की गई साथ ही साथ मोतीनगर स्थित झुग्गी झोपड़ी में बच्चों को लड्डू वितरण किये
जिसमें उपस्थित संगठन के पदाधिकारी
1 संभाग संगठन मंत्री पंडित श्री ओमप्रकाश जी ओझा
2 जिला अध्यक्ष -राकेश शर्मा
3 जिला कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र जी सिलावट
4 जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल जी बोडाना
5 जिला महासचिव प्रवीण जी वाघेला
6 जिला सचिव ललित जी राठोड़
व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे
*राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष* रतलाम
विशाल हिंदू सेना संगठन द्वारा ध्वजारोहण किया व बच्चों को लड्डू वितरित किए।

Leave a Reply