रतलाम मानस न्युज,,,,,
26जनवरी गणतंत्र दिवस* के उपलक्ष्य में *नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सांखला जी एवं संगठन महामंत्री हिम्मत परिहार जी की सहमती पर एवं क्षेत्रीय संगठन महामंत्री मध्य भारत क्षेत्र गोविंद सिंह चौहान जी* के आदेश अनुसार 26 जनवरी पर *गणतंत्र दिवस* समारोह का आयोजन कस्तूरबा नगर रामेश्वरम महादेव मंदिर बगीचे में किया जिसमें *मुख्य अतिथि अशोक चौटाला जी* के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया व मिठाई वितरण की।
तत् पश्चात सभी पदाधिकारि व सदस्यों द्वारा जी डी हाईस्पीटल पहुंच कर डा.लेख राज पाटिदार जी के सानिध्य में झंडा वंदन किया ।
व निःशुल्क व्रहद् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जिसमें अनेक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
उपस्थित पदाधिकारि,,,,, श्री प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार सांकल , हर्ष कुमार बिनदल,मोहन लाल पाटिदार प्रदेश उपाध्यक्ष, गोविंद सिंह चौहान क्षेत्रीय महा संगठन महामंत्री, राजेंद्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष रतलाम, राकेश निगम जिला प्रभारी, सुनिल जोशी जिला सहप्रभारी, आशीष चोहान जिला अध्यक्ष युवा शाखा, मंगल जी पवार जिला संगठन महामंत्री, संजय सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष, मनिष निगम नगर उपाध्यक्ष।, पिंकी पाटिदार प्रदेश संगठन मंत्री, रंजना चोहान प्रदेश उपाध्यक्ष, मंगल कुंवर देवड़ा प्रदेश प्रवक्ता, नेहा बोरासी जिला संगठन महामंत्री, रितु वासना जिला महामंत्री आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
🇮🇳🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳🇮🇳
Leave a Reply