सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा ‘बाबा साहब अंबेडकर पर होगा भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का नाम’, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

admin Avatar
Spread the love

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल के सबसे बड़े एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया। गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक निर्मित इस फ्लाईओवर का नाम अब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जीजी फ्लाईओवर अब “डॉ. भीमराव अंबेडकर ब्रिज” के नाम से जाना जाएगा।

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती “पराक्रम दिवस” के भोपाल के 7 नंबर चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितेंद्र शर्मा सहित कई जनप्रतिधि उपस्थित थे।

डॉ. मोहन यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन 154 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “राजधानी के सबसे बड़े इस फ्लाईओवर से न सिर्फ नागरिकों के लिए आवागमन सुगम होगा, अपितु समय की भी बहुत बचत होगी। प्रदेशभर में हो रहे अधोसंरचना विस्तार से निश्चित ही विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि के प्रयासों को नव गति मिलेगी। प्रदेश का हर क्षेत्र विकसित हो, नागरिकों का जीवन सरल और सुखद हो, यही हमारा संकल्प है। यह दिन नेताजी के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। उनके आदर्शों और डॉ. अंबेडकर के नाम से इस ब्रिज का जुड़ना, दोनों ही प्रेरणा के प्रतीक हैं”। इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की है कि ये फ्लाईओवर अब बाबा साहब अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सबसे पहले इस ब्रिज से गुजरा।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा “नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे नायक थे, जिन्होंने राष्ट्रभक्ति की नई मिसाल पेश की। उन्होंने कई परीक्षाएं पास कीं लेकिन अंग्रेजों की नौकरी करने से साफ इनकार कर दिया। ये उनकी अटूट देशभक्ति का प्रमाण है। उन्होंने अपने बलबूते पर आज़ाद हिंद फौज की स्थापना की और ब्रिटिश साम्राज्य को कड़ी चुनौती दी।” सीएम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महानायक बताते हुए कहा कि उनकी जयंती हम सभी को प्रेरणा देती है।

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस अवसर पर कहा “आज का दिन भारत और खासतौर पर नौजवानों के लिए ऐतिहासिक है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपने जीवन का एक-एक पल भारत की आजादी के लिए बलिदान कर दिया। वे ऐसे आदर्श नेता हैं, जिन्होंने त्याग और साहस की नई परिभाषा लिखी। उनकी जयंती पर पूरे देश को बधाई।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार डॉक्टर अंबेडकर का अपमान किया, वैसे ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भी अपमान किया था। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष च्ंद्र बोस के बलिदानों को नजरअंदाज करना इतिहास के साथ अन्याय है।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search