विशाल हिंदू सेना संगठन भारत के लक्ष्यों को व राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन श्री मति शीतल जी ठाकुर के ध्येय व प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी दरबार के आदेशानुसार एवं संभाग अध्यक्ष श्री पुरण सिंह जी पिपावद के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखतें हुए संगठन के प्रेरणा दायक समाज सेवा,गो रक्षा,व नारी सुरक्षा सम्मान के कार्यक्रम किए जाने पर
आज पंचमुखी हनुमान जी मंदिर दिनदयाल नगर के मुख्य मार्ग रतलाम में वहां की समिति द्वारा भगवान श्री राम जी के अयोध्या नगरी के मंदिर को अंतरराष्ट्रीय भव्यता प्राप्त किए एक वर्ष पुर्ण होंने के उपलक्ष्य में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया जहां विशाल हिन्दू सेना संगठन रतलाम के पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान भी किया गया जिसमें संगठन के उपस्थित पदाधिकारी
1 प्रदेश प्रचारक पंडित श्री गोपाल कृष्ण जी शर्मा
2 संभाग संगठन मंत्री पंडित श्री ओमप्रकाश जी ओझा
3 संभाग सदस्य धर्मेंद्र जी गांधी
4 विभाग अध्यक्ष बहन श्री मती राज कुमारी जी सिसोदिया
5 जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा
6 जिला कार्यकारि अध्यक्ष शैलेंद्र जी सिलावट
7 जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल जी बोडाना
8 जिला सह मंत्री पंडित श्री आशीष जी व्यास
9 शहर उपाध्यक्ष राजेश जी पांचाल
10 जिला सदस्य अरूण कुमार जी सोनी
11 जिला सदस्य कमल जी राठोड़
आदी सदस्य गण उपस्थित थे
( राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष रतलाम)
Leave a Reply