मानस न्युज रतलाम,, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत का अन्तर राज्यीय पत्रकार सम्मेलन व रजत जयंती समारोह का आयोजन रविवार को राम साखा गोतम सभागृह उज्जैन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की वन्दना से किया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों में स्वतन्त्रता सेनानी श्री प्रेम नारायण जी नागर, पुर्व सांसद श्री सत्यनारायण जी पवार, वरिष्ठ पत्रकार श्री अर्जुनसिंह चंदेल, श्री अल्ताफ मनसुरी जी, प्रधान संपादक देनिक चौथा रास्ता श्री राजेंद्र सिंह चौहान जी, सम्भाग अध्यक्ष उज्जैन श्री ललित चोपड़ा जी , वरिष्ठ पत्रकार श्री आशिष उपाध्याय जी आदि ने मंचासीन हो कर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के केलेनडर 2025 का विमोचन किया। तथा अपने अपने अनुभव साझा किए
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महा नियंत्रक श्री के सी यादव ने अपने उद्बोधन में कहा हमारा संगठन समय समय पर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता है। सदेव हमारा संगठन सभी पत्रकारों के साथ खड़ा है। सरकार से में ये माग रखुगा की पत्रकारो के बिमे की सम्पूर्ण किस्त सरकार भरे व अधिमान्यता की समीती में सभी संगठनों से दो दो व्यक्तियों को ले। संगठन ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मिडिया प्रकोष्ठ का गठन किया है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह जी चौहान की अनुशंसा पर महानियंत्रक के सी यादव जी के द्वारा श्री मुकेश जेन को झाबुआ, अलीराजपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया उन्हें नियुक्ति पत्र व कार्ड देकर सम्मानित किया।
रतलाम से जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनगरा, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर खिंची, जिला सचिव ओ.पी.औझा, श्री लक्ष्मण जी पाठक, दिपक राजपुरोहित, राकेश शर्मा, सम्भाग बिरौ देनिक प्रथम प्रहर टाईम्स राकेश शर्मा, जाकिर हुसैन आदि पत्रकारो ने शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन जी जेन उज्जैन ने किया तथा आभार राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महा नियंत्रक श्री के सी यादव जी ने माना।
Leave a Reply