सौरभ शर्मा से लेन-देन में उलझ रहे डॉ. श्याम अग्रवाल के अस्पताल में ईडी के छापे, खुलेंगे काली कमाई के खुलासे, पूर्व रजिस्ट्रार के यहां भी छापे
भोपाल. RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की कोठी से मिले करोड़ों रूपये की नगदी, ज्वैलरी के मामले में अब भोपाल के नवोदय कैंसर अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार को भोपाल में डॉ. श्याम के घर अस्पताल के साथ उनके परिजनों, दोस्तों के ठिकानों सहित 4 ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में अग्रवाल परिवार के प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स, फायनेंषियल ट्रांजेक्शन और नगदी जब्त की गयी है।
ED ने अभी तक यह खुलासा तो नहीं किया है। इस कार्यवाही में कितनी नगदी और लेन-देन के कागजात जब्त किये गये है। लेकिन यह जरूर साफ हुआ है कि सौरभ शर्मा की काली कमाई का पैसा नवोदय अस्पताल में लगाया जा रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि सौरभ षर्मा का काला धन डॉ़ श्याम के अस्पताल में लगा रहे थे।
सौरभ का करोड़ों रूपये नगद अस्पताल के माध्यम ब्लैक से वाइट हो रहा था। ऐसे में तय सीमा से ज्यादा नगदी के लेन-देन में डॉ. श्याम उलझ सकते है। इसके साथ ही इस जांच के माध्यम से डॉ. श्याम की आय से संबंधित अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच ईडी कर रही है। जब्त सम्पत्ति और नगदी के मामले का खुलासा ईडी ने शनिवार को कर सकती है।
सौरभ के जीजा के बिजनेस पार्टनर के यहां ईडी की छापेमारी
शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के संबध में उसके जीजा के पार्टनर रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरारा ने निवास पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। सुबह 5 बजे ईडी ने छापा मारा, जो कि देर रात तक जारी रही है। पूर्व सब रजिस्ट्रार गायब मिला है। उनके अलीशान घर में रहने वाले किरायेदारों से ईडी के अधिकारियों ने घंटो सवाल जवाब किये हैं।
शुक्रवार की रात 11 बजे सुनार बुलाया गया है और साथ ही कागजात जब्त कर रखने के लिये बॉक्स मंगाये गये है। सुनार को बुलाने से साफ है कि यहां रेड में काफी मात्रा में सोना चांदी के अलावा प्रॉपर्टी से जुडे कागजात मिले हैं। ईडी की टीम इन दस्तावेजों को जब्त कर जांच कर रही है।
Leave a Reply