पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार राय एवं थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक संतोष चौरसिया , सूबेदार अनोखीलाल परमार द्वारा हमराह यातायात पुलिस बल सउनि. सर्वेश द्वीवेदी, सउनि. फरहतुल्ला मिर्जा , प्रआर. 699 गुलाबचन्द्र मीणा आर. 1052 भगतसिह एवं जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव एवं नेहरु युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के सदस्यो द्वारा सडक सुरक्षा माह-2025 के आयोजन के तहत शहर रतलाम के घौडा चौहारा, लोकेन्द्र टाकीज, सैलाना बस स्टेण्ड , राम मंदीर आदी मुख्य-मुख्य चौराहो पर सडक दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने के उद्देश्य से एवं यातायात नियमों के पालन हेतु जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत निम्नानुसार कार्य किये गये ।
आमजन को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबैल्ट लगाने हेतु जागरुक किया गया व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाये पाये गये वाहन चालको एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबैल्ट लगाये पाये गये चालको को गुलाब के फुल भेज कर सम्मानित किया गया ।
सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर्स में अस्पताल पहुचाने वाली नेक व्यक्ति योजना के बारे में शहर रतलाम के घौडा चौहारा, लोकेन्द्र टाकीज, सैलाना बस स्टेण्ड , राम मंदीर आदी मुख्य-मुख्य चौराहो पर आमजन एवं बस, ट्रक, मैजिक, आटो के ड्रायवरो को नेक व्यक्ति योजना के तहत मदद करने वाले व्यक्ति को शासन द्वारा 5000/- रुपये की राशि से पुरुस्कृत करने एवं मदद करने वाले नेक व्यक्ति को न्यायालय एवं पुलिस कार्यवाही में सहयोग किया जायेगा के बारे समझाई दी गई ।
सडक दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने के उद्देश्य से एवं यातायात नियमों के पालन हेतु जन-जागरुकता कार्यक्रम के तहत जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जो न्यू रोड , लोकेन्द्र टाकिज होते हुए सैलाना बस स्टेण्ड पर रैली का समापन किया गया जिसमें नेहरु युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्यो द्वारा पोस्टर व बैनर द्वारा आमजन को यातायात के नियमो का पालन करने हेतु जागरुक किया गया
रतलाम पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान।

Leave a Reply