विश्व की सभी मनुष्य आत्माएं ब्रह्मा को विश्व रचयिता के रूप में जानती है,बी.के. सावित्री दीदी

admin Avatar
Spread the love

*विश्व की सभी मनुष्य आत्माएं ब्रह्मा को विश्व रचयिता के रूप में जानती है,बी.के. सावित्री दीदी*
रतलाम,जावरा नि प्र । विश्व की सभी मनुष्य आत्माएं ब्रह्मा को विश्व रचयिता के रूप में जानती है, संसार इनको अनेकों शास्त्रों के अनुसार आदि देव या आदम के नाम से याद करता है। वेदानुसार ब्रह्मा को सृष्टि का रचयिता कहा गया हैं।
उक्त उद्बोधन बीके सावित्री दीदी ने प्रजापिता ब्रह्मा के दिव्य स्मृति दिवस 18 जनवरी के उपलक्ष पर दिए ।इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार इंद्रजीत ने ब्रह्मा बाबा का दिव्य स्मृति का प्रतिक स्वरूप शांति स्तंभ का मॉडल बनाया जिस पर सभी ब्रह्मा कुमार -भाई बहनों ब्राह्मण ने श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित कर ब्रह्मा बाबा को याद किया |
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय मे ब्रह्माकुमारी संस्था के संपूर्ण विश्व के 140 देशो में 5000 से अधिक सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं , साथ ही 46 हजार ब्रह्माकुमारी बहने समर्पित हो कर अपनी सेवाएँ मानव कल्याण के लिए निरंतर दे रही हैं ।ये पूरे विश्व में एकमात्र ऐसी अनोखी आध्यात्मिक संस्था है, जिसका संचालन माताओ और बहनों द्वारा किया जा रहा है l

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search