रतलाम सीएसपी कार्यालय एवं 03 थानों को मिला ISO (आईएसओ) प्रमाण पत्र
डी आई जी महोदय के आतिथ्य में हुआ नवीन एस ए एफ बैरिक का शुभारंभ
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले के सभी थानों एवं पुलिस कार्यालयों के मानकीकरण एवं सुव्यवस्थित करने के प्रयासों के फलस्वरूप जिले के नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिले के 03 थानों को आई एस ओ प्रमाण पत्र मिला ।
पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाइन रतलाम में आयोजित समारोह में थाना प्रभारी यातयात रतलाम श्री संतोष चौरसिया, थाना प्रभारी जावरा शहर श्री जितेंद्र जादौन, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा श्री मुनेंद्र गौतम , सीएसपी रीडर प्र आर सरफुद्दीन रिजवी को आई एस ओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार, सेनानी वि स बल जावरा श्री अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, प्रशिक्षु आई पी एस श्री विक्रम अहिरवार द्वारा रक्षित लाइन रतलाम में नव एस ए एफ बैरक का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा श्री शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम श्री किशोर पाटनवाला, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी, कंपनी कमांडर आशीष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भार्रावत, सूबेदार मानिक ठाकुर, समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित लाइन का स्टाफ उपस्थित रहा।
Leave a Reply