रतलाम (RatlamMANAS NEWS)- कड़ाके की ठंड के मद्देनजर अब प्रशासन ने बच्चों के सुध ली हैं। आज जारी आदेश में कल से दो दिन 17,व18 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया गया हैं। बतादें की शुक्रवार ओर शनिवार को नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का अवकाश रहेगा।रविवार को अवकाश हैं ही। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से मौसम में कुछ परिवर्तन होगा। और उसी दिन से स्कूल शुरू हो जाएंगे।
Leave a Reply