रतलाम (Ratlam,mp)- अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना के लिए पात्र है तथा तकनीकी या अन्य कारण से पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाए हैं। उनको पुनः आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रंजना सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 व वर्ष 2024-25 में एमपी टास माड्यूल तथा एनआईसी पोर्टल पर अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना के पात्र हैं। किन्ही कारण से आवेदन नहीं कर सके हैं। उनको आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा उपरोक्त वर्षों के लिए पोर्टल पर पुनः आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना में विद्यार्थियों के लिए पुनःआवेदन की हुई सुविधा

Leave a Reply