रतलाम पुलिस के सायबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत सायबर जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन

admin Avatar
Spread the love

रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं जिला सायबर सेल को संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्ग दर्शन में अजाक थाना एवं सायबर सेल टीम द्वारा पैरामाउंट स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार सायबर अपराधों के बारे जागरूक किया। फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले सायबर अपराध, आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो वीडियो भेजने, धमकी देने परेशान करने पर बिना डरे परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया। पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को सायबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान की। सायबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार बनकर,आर्मी/पुलिस ऑफिसर बनकर, यू ट्यूब वाले, न्यूज रिपोर्टर बनकर, बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फ्रॉड करते है। इसके बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। यू पी आई एवं नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में समझाया। छात्रों को सोशल मीडिया के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियों, अनजान लिंक, apk फाइल, रिमोट ऐप से फ्रॉड, व्हाट्स ऐप हैक, के संबंध में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग, टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग ऑन रखे। किसी भी अनजान व्यक्ति को फ्रेंडलिस्ट में एड करने से आपके पर्सनल जानकारी सायबर अपराधियों के पास जा सकती है। जिससे आपको क्लोन प्रोफाइल बनाकर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों से धोखाधड़ी की जा सकती है। किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधड़ी होने पर सायबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस टीम निरीक्षक लिलियन मालवीय, निरीक्षक संतोष कुमार चौहान, प्र आर धर्मेंद्र जाट, प्र आर उमा भालेराव, प्र आर संतोष शर्मा, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर लोकेश जोशी पैरामाउंट स्कूल की प्राचार्या रेखा जादौन, सरस्वती शिशु मंदिर अमृत सागर रतलाम के उपाध्यक्ष राकेश नेमानी, सचिव रामेश्वर पाटीदार, आचार्य हेमंत शर्मा, हरीश राठी, मुकेश धाकड़ एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search