जावरा औ.क्षैत्र थाना ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही की है। रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने के लिए सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे रतलाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व जावरा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्ग दर्शन मे जावरा औ. क्षैत्र थाना के थाना प्रभारी निरी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि मंदसौर की तरफ से एक विमल पान मसाला कंपनी के थेले में डोडाचूरा लेकर किसी बस में बेठकर आयेगा तथा जावरा में असली जेन ढाबे के पास उतरकर दूसरी किसी बस में बेठकर उज्जैन की तरफ जावेगा। होटल प्रेसिडेंट में छिपकर यदि इंतजार किया जावे तो नारायण पंडित को रंगे हांथो मय डोडाचूरा के पकडा जा सकता है जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर बताये अनुसार होटल प्रेसिडेन्ट का रिसेप्शन, जावरा पहुचे जहां घेराबन्दी करते मुखबीर सूचना अनुसार हुलिये का एक व्यक्ति होटल के रिसेप्शन पर आया जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम नारायण पिता पूरनलाल पण्डित उम्र 48 साल निवासी ग्राम रेहमा चोकी सालीचोखा थाना एवं तहसील गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर म.प्र. का होना बताया जिसकी तलाशी लेते नारायण के हांथ में लिये विमल पान मसाला कपडे की थेली की तलाशी लेते थेले के अन्दर एक प्लास्टिक का दूधिया कटटा के अन्दर 10 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया जो मौके पर विधिवत जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी नारायण पण्डित को गिरफ्तार किया गया तथा जावरा औ.क्षैत्र थाने पर अपराध क्रमांक 21/08. 01. 25 धारा 8/15 एन, डी. पी. एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे गिरफ्तार शुदा आरोपी नारायण पण्डित से उक्त मादक पदार्थ डोडाचुरा के सम्बन्ध मे पुछताछ करते बद्रिलाल धनगर निवासी ग्राम धन्धोड़ा थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर से लाना बताया जो आरोपी के बताये अनुसार सह आरोपी बद्रिलाल पिता मांगीलाल धनगर जाति गायरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम धन्धोड़ा थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा आरोपिगणों को न्यायालय पेश किया गया। जो न्यायिक निरोध मे है।
Leave a Reply