जिला चिकित्सालय रतलाम के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने स्पष्ट किया कि शासन की जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री प्रसूति सेवा सहायता योजना के मामलों में तत्काल भुगतान की कार्रवाई की जाना है। इस संबंध में जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी ऑपरेटर प्रसूता माता का डिलीवरी अपडेशन संबंधी कार्यवाही पोर्टल पर 24 घंटे के अंदर कर दें , ताकि सुगमता से भुगतान हो सके और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में कमी आ सके।
उल्लेखनीय है कि शासकीय योजनाओं के अंतर्गत भुगतान के लिए गर्भवती माता का खाता नंबर , समग्र आईडी और आधार नंबर लिया जाना आवश्यक है, इसके आधार पर प्रसव करने वाली स्वास्थ्य संस्था में डिलीवरी अपडेशन का कार्य किया जाता है और ऑनलाइन भुगतान किया जाता है। उन्होंने इस कार्य के लिए जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को केस डिस्चार्ज से पहले प्रसूता का खाता नंबर , समग्र आईडी और आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पाबंद किया। बैठक के दौरान डीपीएम डॉक्टर अजहर अली ने बताया कि जिले में एएनएम द्वारा अनमोल पोर्टल के माध्यम से गर्भावस्था के समय संबंधित महिला का खाता नंबर, समग्र आईडी और आधार कार्ड की जानकारी अपलोड की जाती है किंतु कतिपय मामलों में गलत खाता नंबर होने के कारण भुगतान में परेशानी होती है। इस संबंध में प्रभारी सी एम एच ओ एवं सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को खाता नंबर दर्ज करते समय सावधानी पूर्वक प्रविष्टि करने के निर्देश जारी किया जाए। ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो , उन्होंने वर्तमान में लंबित सभी प्रसूता के डिलीवरी अपडेशन की कार्रवाई तत्काल किए जाने हेतु निर्देशित किया । इस संबंध में जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर को निर्देशित किया गया कि आशा कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जानकारी प्रदान करें और उनके माध्यम से गर्भवती महिलाओं के समस्त दस्तावेज प्राप्त कर लिए जाए ताकि समय अनुसार भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही करने की दशा में संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील , जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापति , जिला एम एंड ई अधिकारी श्री आशीष कुमावत, जिला एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोफिया सिंगारे, आर एम ओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, एपीएम श्रीमती हीना मकरानी, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, डी ई आई सी मैनेजर श्री मोहन कछावा, सौरभ देवड़ा, आशीष चौरसिया एवं नर्सिंग ऑफिसर तथा विभिन्न डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply