MANAS News.
Ujjain…..
जब निगेहबान ही चोर बन जाए तो क्या कीजिएगा…? चोरी भी ऐसी वैसी नही बल्की मादक पद्रार्थ की…. एक जेल प्रेहरी पकड में आया है जो जेल के अंदर चरस सप्लाई करता था. मामला उज्जैन की भैरूगढ जेल का हैं… यहां के जेल प्रहरी राम खिलाडी जेल में बंद कैदियों को चरस सप्लाई करते हुए पकडा गया. शनिवार को जेल में उसकी रात 2 बजे से ड्यूटी थी, वो ड्यूटी के लिए पहुंचा जरूर लेकिन चरस लेकर. जेल प्रशासन को उसकी हरकतों की पहले ही सूचना मिल गई थी, जिसके बाद उस पर नजर रखी जा रही थी. शनिवार को जब उसके बाकी कपडों के साथ अंडरगारमेंट उतरवाया गया तो चरस की पुडिया मिल गई. प्रहरी अंडरगारमेंट में रखकर पुडिया लाता ताकि कभी चेकिंग भी हो जाए तो पकडा नहीं जाए. जेल अधीक्षक मनोज साहू ने प्रहरी राम खिलाडी को निलंबित कर दिया.
Leave a Reply