फाइनल मैच बाबूस टीम ने जीता स्व श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधव राव जी कॉमरेड ट्राफी का शानदार समापन हुआ।

admin Avatar
Spread the love

MANAS News.RATLAM

दिनांक 5.1.024
फाइनल मैच बाबूस टीम ने जीता

स्व श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधव राव जी कॉमरेड ट्राफी का शानदार समापन हुआ इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला ₹100000 की इनामी राशि के लिए बाबू’स 11 और रिलायबल टीम के बीच खेला गया जिसमें रिलायबल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए बाबूस की टीम ने आखिरी ओवर में शानदार जीत दर्ज करी विजेता टीम को अतिथियों द्वारा ₹100000 की इनामी राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई उपविजेता टीम को ₹50000 का नगद इनाम ट्रॉफी दिया गया मैच के मुख्य अतिथि रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर राजेंद्र पाटीदार जवाहर व्यायाम के संचालक गौरव जाट वैभव जाट पूर्व पार्षद सूरज सिंह जाट राजीव रावत युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन मंडल अध्यक्ष राहुल राका एवं मदन सोनी रहे स्पर्धा संरक्षक श्रीनिवास राव जाधव और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय स्कोर विशाल हिरवे मैच के अंपायर ईश्वर राठौर और अखिलेश राव रहे इस मौके पर कमेटी सदस्य मोहन जटा राहुल मेघवाल सोनू बटला अखिलेश राव नोमानअली आशीष सुमित लखन राणा पंकज भाऊ राहुल सुमित शेखर आदित्य आदि मौजूद रहे ।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search