रतलाम,,, मे शनिवार रात को पीएंटी कॉलोनी मे बगवती मौर्य नामक व्यक्ति ने चार्जिंग स्कूटी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पर लगा रखी थी और पूरा परिवार सहित अंदर सो रहा था।उसी समय ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हुआ जिसके पास खड़ी एक्टिवा भी जलकर खाक हो गई आग ने इतना विकराल रूप धारण किया है की आग ने घर मे दस्तक दे दी जिससे मौर्य परिवार धुए की चपट मे आ गए। चीख पुकार सुन पडोसी ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम व पडोसियो की मदद से परिवार को बहार निकाला लेकिन 11 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से झुलस चुकी थी
उसी वक्त बच्ची को मेडिकल कॉलेज को लेकर जाने से डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य घायल हो गए। बताया गया है की बच्ची अपने नाना के यहाँ छुटिया बिताने आई हुई थी वह अपने माँ के गुजरात से रतलाम आई थी और रविवार को ही वापिस लौटने वाली थी लेकिन बड़े हादसे ने गहरे शोक मे डाल दिया। इसी को देखते हुए पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है बताया गया है की घटना ने इलेक्ट्रीक वाहनों की चार्जिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर सवाल खड़े कर दिए है। प्रशासन ने अपील की है की चार्जिंग उपकरणों को निरिक्षण के बाद ही उपयोग मे लाए और चार्जिंग के दौरान सतर्क रहे।
Leave a Reply