स्व श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधव राव जी कॉमरेड ट्राफी का शानदार 26 वा वर्ष आई टी आई ग्राउंड में टूर्नामेंट का आज दसवें दिन का पहला मुकाबला रिलायबल और sk11 के बीच हुआ जिसमें रिलायबल ने शानदार जीत दर्ज करी।
दूसरा मुकाबला यंग ब्लड जावरा और रतलाम ग्रामीण के बीच हुआ यंग ब्लड जावरा ने शानदार जीत दर्ज करी पहला सेमीफाइनल मुकाबला बाबू स 11 वर्सेस यंग ब्लड जावरा के बीच जारी है।
और प्रथम मैच के मुख्य अतिथि आरोग्यं हॉस्पिटल के ओनर गौरव जी मूणत रहे दूसरे मैच के मुख्य अतिथि यातायात डीएसपी सर अनिल कुमार राय कर और क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आशा राजीव जी रावत रहे आदरणीय समाज सेवी प्रेमn वासन जी रहे स्पर्धा संरक्षक श्रीनिवास राव जी जाधव पहलवान और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय स्कोर विशाल हिरवे मोहन जटा राहुल मेघवाल सोनू बटला ईश्वर सिंह राठौड़ अखिलेश राव अशफाक अली आशीष राहुल मौजूद रहे और विजेता टीमों के मध्य कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
Leave a Reply