शिवगढ़ थाने के उनि आर.सी. खडिया दिनांक 2/01/2025 को मय प्रआर.दिनेश खिची प्रआर.रघुवीरसिह एवं आर.मनीष खराडी के साथ रावटी तिराहे पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि वाहन चेकिंग के दौरान शिवगढ तरफ से एक मोटर साईकल आती दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह फोर्स के द्वारा घेराबन्दी कर पकडा दोनों मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध लगने से चैकिंग के दौरान रोके गए रहागीर पंचानो के समक्ष पकडे गए दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम सुरेन्द्रसिंह पिता चम्पालाल नायक उम्र 46 वर्ष निवासी राम्भापुर तेह मेघनगर जिला झाबुआ व उसके पिछे बैठे साथी ने अपना नाम हिमांशु पिता मिथलेश वर्मा जाति नाई उम्र 30 वर्ष निवासी थान्दला रोड़ मेघनगर जिला झाबुआ का रहने वाला बताया
उनके पास मोटरसाइकिल क्रंमांक MP 45 MQ 8224 के बारे में पूछताछ करने पर चालक सुरे्द्रसिंह नायक ने अपनी मोटरसाइकिल होना बताया दोनो व्यक्तियों से मोटरसाइकिल को लेकर भागने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि पुलिस चैकिंग देखकर व अपने पास रखी स्मैक होने से डर के कारण भागने का प्रयास करना बताया आरोपी हिमांशु वर्मा व सुरेन्द्रसिंह नायक का कृत्य धारा 8/21 NDPS का पाया जाने से आरोपी हिमान्शु वर्मा एवं सुरेन्द्रसिह से मिले मादक पदार्थ किमत 20,000 /-रू को विधिवत पंचान समक्ष जप्त कर पंचनामा बनाया गया आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
गिरफ्तार आरोपी
1 सुरेन्द्रसिंह पिता चम्पालाल नायक उम्र 46 वर्ष निवासी राम्भापुर तेह मेघनगर जिला झाबुआ
2 हिमांशु पिता मिथलेश वर्मा जाति नाई उम्र 30 वर्ष निवासी थान्दला रोड़ मेघनगर जिला झाबुआ
जप्त मश्रुका
पारदर्शी प्लास्टिक की एक थैली में 20 ग्राम स्मेक कुल किमत 20000/-रू घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल
सराहनीय भूमिका
उपरोक्त अवैध मादक प्रदार्थ की कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी शिवगढ उनि.आर.सी. खडिया प्रधान आर 334 रघुवीरसिंह प्रआर.93 दिनेश खिची आर.468 रमेश सोलंकी आर.670 मनीष खराडी आर.98 नितेश नलवाया आर 834 जितेन्द्रप्रसाद मप्रआर.869 अनिता राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही टीम को पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई
Leave a Reply