रतलाम (Namli,mp)- जिले के नामली तहसील न्यायालय में पदस्थ रिश्वतखोर क्लर्क को उज्जैन के लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार किया है। गुरुवार को अचानक उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस टीम नामली तहसील पर पहुंची। जहां नामली तहसील न्यायालय में पदस्थ क्लर्क प्रकाश पलासिया को उज्जैन लोकायुक्त की पुलिस टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बतादें की पदस्थ क्लर्क ने शिकायतकर्ता गणपत हाडा निवासी पंचेड में अपनी कृषि भुमि के नामांतरण पर आपत्ति दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि परिवार के लोगों ने बीन बताएं जमीन बेच दि थी। इसी मामले में शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसमे 40 हजार रुपए में मामला तय हुआ था। क्लर्क ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए की राशि पहले ही ले चुका था। वही 15 हजार रुपए की राशि गुरुवार को लेने के दौरान उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस टीम ने रूपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बतादें कि शिकायतकर्ता गणपत हाड़ा 27 दिसम्बर को लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। जिस पर लोकयुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
Leave a Reply