इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना थाना से एक दिलचस्प मामला सामने आया। एक महिला अपने बेटे के साथ ढोल धमाके के साथ थाने पहुंची, जिससे पुलिसकर्मी हैरान रह गए। खास बात यह थी कि महिला कोई शिकायत लेकर नहीं आई थी, बल्कि वह पुलिस का शुक्रिया अदा करने आई थी। महिला का कहना था कि पुलिस ने उसके बेटे की मदद की थी और उसे धन्यवाद देने के लिए वह ढोल-नगाड़ों के साथ थाने आई। यह अनोखा और सकारात्मक घटनाक्रम पुलिसकर्मियों के लिए भी एक सुखद अनुभव बना।
Leave a Reply