स्व श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधव राव जी कॉमरेड ट्राफी का शानदार 26 वा वर्ष आई टी आई ग्राउंड में टूर्नामेंट का आज सातवें दिन का पहला मैच sk11जवाहर स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें sk 11 ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करी दूसरा मैच रतलाम इंडियन और एमपी पुलिस के बीच खेला गया एमपी पुलिस की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा तीसरा मैच बाबूस 11 और कोहिनूर के बीच जारी बाबूस ने 84 रनों का लक्ष्य दिया है ।
मैच के सभी मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष है
श्री आदित्य जी डागा निलेश जी गांधी कृष्णा सोनी जी विनोद जी यादव अंतिम मैच के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ जी कटारिया रहे स्पर्धा संरक्षक श्रीनिवास राव जी जाधव पहलवान और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय स्कोर विशाल हिरवे मोहन जटा राहुल मेघवाल सोनू बटला ईश्वर सिंह राठौड़ अखिलेश राव अशफाक अली आशीष राहुल कल का पहला मुकाबला जीआरपी और शेरनी के बीच खेला जाएगा दूसरा में जावरा और राइजिंग बॉयज के बीच खेला जाएगा दोनों की विजेता टीमों के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा
Leave a Reply