मादक पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी पर उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

admin Avatar
Spread the love

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में उज्जैन पुलिस ने मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विभिन्न थानों द्वारा किए गए अभियान में मादक पदार्थ और अवैध शराब की जब्ती की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किए गए।
विशेष विवरण:

थाना महाकाल:
मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर थाना महाकाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया:
1. अदनान पिता आशिक खान (उम्र 23 वर्ष), निवासी गरीब नवाज कॉलोनी।
2. सोहेल पिता मुन्ना (उम्र 18 वर्ष), निवासी गरीब नवाज कॉलोनी।
इनसे 6.73 ग्राम एमडी ड्रग्स (MD) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹94,180/- है।

थाना जीवाजीगंज:

थाना जीवाजीगंज पुलिस ने अपनी कार्रवाई में दो आरोपियों को हिरासत में लिया:
1. दानिश पिता करीम (उम्र 18 वर्ष), निवासी पहलवान पीर का टेकरा, उज्जैन।
2. अरशद पिता आसिफ (उम्र 23 वर्ष), निवासी जानसापुरा, उज्जैन।
इनसे 6.59 ग्राम स्मैक पाउडर और 2.59 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत ₹70,000/- आंकी गई है।

थाना खाराकुआ:

थाना खाराकुआ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया:
1. मोहम्मद पिता अहमद (उम्र 24 वर्ष), निवासी सब्जी मंडी, लाल इमली, उज्जैन।
2. प्रणव पिता स्व. मनोहर (उम्र 29 वर्ष), निवासी पटनी बाजार, उज्जैन।
इनसे 2.05 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹40,000/-) और 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।

आगे की कार्रवाई

तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये मादक पदार्थ और अवैध शराब किस नेटवर्क के माध्यम से उज्जैन तक पहुंचे।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री योगेश सिंह तोमर, उनि प्रतीक यादव, प्र. आर. रूपेश बीडवान, आर. अनिल पंचोली, आर. मनीष यादव, आर. गुलशन चौहान, और आर. राहुल पांचाल का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने उज्जैन के नागरिकों से अपील की है कि मादक पदार्थों और अवैध गतिविधियों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा, “मादक पदार्थों और अवैध शराब के सेवन और तस्करी से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता और सहयोग से समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में पुलिस को मजबूती मिलेगी।”

 

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search