इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में कामरेड माधव राव जी ट्रॉफी के शानदार 26 वे आयोजन आईटीआई खेल परिसर पर स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल जी गोमे की स्मृति में किया जा रहा हे प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला मैच जवाहर और सागर 11के बीच खेला गया जिसमें जवाहर ने 80 रनों से शानदार जीत दर्ज करी दूसरा मैच रिलायबल एवं ब्रदर 11 के बीच खेला गया यह मुकाबला टाई हुआ । तीसरा मैच श्री 11 एवं अंबर टीम के बीच जारी है।
मैच के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत जी कोठारी एवं प्रेम जी पूनिया , भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुनील जी सारस्वत एवं सोशल मीडिया प्रभारी करण रहे स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे संरक्षक श्री निवास राव जाधव पहलवान रहे मैच में अंपायरिंग मोहन एवं बंटी मरमट ने की कमेंटेटर गोविंद मालवीय रहे इस मौके पर ईश्वर राठोर मोहन जटा उपस्थित रहे का कल का पहला मुकाबला एमपी पुलिस एवं बालाजी इलेवन के बीच खेला जाएगा 9.30 दूसरा मुकाबला आपका अपना और रतलाम इंडियन तीसरा मुकाबला स्टार 11 वर्सेस सुपर स्ट्राइकर के बीच खेला जाएगा
Leave a Reply