सडक दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद बाजना में बवाल,रात को उग्र्र प्रदर्शन के बाद पुलिस बल पर पथराव,कई पुलिसकर्मी घायल,घटना के विरोध में आज बाजना बन्द।

admin Avatar
Spread the love

रतलाम,,22 दिसम्बर,, जिले के शिवगढ में दो दिन पूर्व सडक़ दुर्घटना में मृत बाजना निवासी दो युवकों की मौत को लेकर बाजना में बवाल हो गया है। बीती रात मृतकों के लिए भारी मुआवजे की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने अचानक उग्र्र रुप ले लिया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया,जिससे एसडीओपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के विरोध में आज बाजना के व्यापारियों ने दुकानें बन्द रखी है और मौन जुलूस निकालने का एलान किया है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैैं और कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात करीब साढे नौ बजे बाजना निवासी दो युवक मोटर साइकिल से जा रहे थे कि अचानक छावनी झोडिया गांव के समीप रतलाम से बाजना जा रही एक बस से उनकी भिडन्त हो गई। दोनो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम कमल पिता रमेश अमलियार 22 तथा दीपक पिता सुरेश खराडी 20 दोनो निवासी ग्र्राम घाटाखेरदा थाना बाजना है। युवकों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया।

मुआवजे की मांग और पथराव

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनो युवकों के शवों को उनके परिजन बाजना ले गए और बस मालिक के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया। प्रदर्शनकारी युवकों की मौत के लिए पचास लाख रु. का मुआवजा चाहते थे। दुर्घटनाग्र्रस्त अग्र्रवाल बस सर्विस के मालिक मुआवजे के रुप में तेरह लाख रु.देने पर सहमत हो गए थे,परन्तु प्रदर्शनकारी 50 लाख रु. की मांग पर अडे हुए थे। आदिवासियों का यह प्रदर्शन रात तक जारी रहा और रात को अचानक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में बाजना एसडीओपी सुश्री नीलम बघेल समेत कुल नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्र्रस्त कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोडे। सुबह तक स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। घायल पुलिसकर्मियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search