रतलाम,, एसपी अमित कुमार द्वारा आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। माणकचौक क्षेत्र में आतंक फैला रहे एक बदमाश के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। आरोपी ने हाल ही में गाड़ी साइड में चलाने की बात पर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। आरोपी को रासुका में गिरफ्तार कर पुलिस ने आज उसका जुलूस भी निकाला।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि माणकचौक थाना अंतर्गत माली कुआं क्षेत्र मे हुई चाकूबाजी की घटना मे त्वरित कार्यवाही कर कुख्यात अपराधी भोला उर्फ मोनु पाटीदार को रा.सु.अ. के अन्तर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे मालीकुआ क्षेत्र में भोला उसके साथियों के साथ मोबाईल चलाते हुवे बीच सड़क पर कार चला रहा था, जिसे साईड मे चलाने की बात को लेकर हुए विवाद मे आरोपीगण भोला पाटीदार एवं उसके साथीयो ने फरियादी एवं उसके साथीयो पर चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई गयी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर अपराध धारा 296, 115(2), 118(1), 109(1), 351(2),3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
बीती रात किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी भोला अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त है। शहर मे आए दिन चाकूबाजी एवं अन्य घटनाएं घटित कर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। घटना की गंभीरता और भोला के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए
एसपी अमीत कुमार द्वारा भोला की गिरफ्तार के लिए टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बीती रात उसे गिरफ्तार किया गया।
एसपी के निर्देश पर रासुका की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार कुख्यात अपराधी भोला उर्फ मोनु पाटीदार द्वारा 16 दिसंबर को भी रतलाम शहर के हिन्दु मुस्लीम मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्र मे चाकू बाजी की घटना घटित कर शहर मे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित करने का प्रयास किया गया था । शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये भोला उर्फ मोनु पाटीदार के विरुद्ध एन.एस.ए की कार्यवाही कर जिला दण्डाधिकारी रतलाम के कार्यालय से रा.सु.अधि. के अन्तर्गत भोला उर्फ मोनु पाटीदार का निरोध आदेश प्राप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने निकाला जुलूस
बुधवार को माणकचौक थाना पुलिस ने आरोपी भोला पाटीदार का क्षेत्र में पैदल जुलूस निकाला।
तीन लोगों की तलाश
चाकू बाजी के मामले में पुलिस को आरोपी भय्यु उर्फ हितेश पिता सीताराम निवासी राजीव नगर रतलाम, दक्ष पाटीदार निवासी हरमाला रोड़ रतलाम और पवन उर्फ काला की तलाश है।
Leave a Reply