*आज भी सुप्रसिद्ध खजुराहो में होगा संगीत समारोह*
*चाकघाट के कलाकार लेंगे भाग* चाकघाट। श्री हिल्लाल जी निर्देशित स्वान्त: सुखाय संगीत समूह इंदौर के द्वारा विश्व प्रसिद्ध पाषाण कलाकृतियों (मंदिरों) की नगरी खजुराहो (म.प्र.) में एक दिवसीय संगीत समारोह “रफी के रंग आपके संग” का आयोजन आज 18 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्वरानंद स्वान्त: सुखाय संगीत समूह इंदौर के कलाकारों द्वारा लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म कलाकार राजा बुंदेला जी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त आई.ए.एस अधिकारी एन.एस.परमार जी होंगे। आयोजित कार्यक्रम के प्रबंधक श्री उदय भिड़े, सूत्रधार राजेश गोधा ‘परवाज़’ ने आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने हेतु नागरिकों से अपील की है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आ रहे कलाकारों के एवं आयोजको प्रति आभार भी व्यक्त किया है। उन्होंने आग्रह किया है कि विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के इस महोत्सव में पहुंचकर संगीत कला प्रेमी “रफी के रंग आपके संग” कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं । ज्ञातव्य हो कि इस आयोजन की परिकल्पना प्रसिद्ध मंच गायिका श्रीमती आभा देशपांडे ने की है। श्रीमती आभा नंदा देशपांडे चाकघाट की निवासी रही हैं उनकी समस्त शिक्षा एवं बचपन चाकघाट में ही बीता है।श्री दिनेश वर्मा जी के संरक्षण में संपन्न होने वाले संगीत समारोह के प्रमुख कलाकार प्रशांत नागदेव, दीपक देशपांडे, रितेश नीमा, श्रीमती अनुपमा मगरे, श्रीमती सारिका जोशी,श्रीमती हर्ष लता सिंह एवं श्रीमती आभा नंदा देशपांडे आदि हैं जिनके द्वारा आज सायं 6 बजे संगीत प्रस्तुति दी जाएगी।
सुप्रसिद्ध खजुराहो में होगा संगीत समारोह* *चाकघाट के कलाकार लेंगे भाग*

Leave a Reply