सायबर ग्रूमिंग एवं सोशल मीडिया फ्रॉड से रहे सावधान

admin Avatar
Spread the love

 

रतलाम, ,  सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर अपराधों के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है। सायबर ग्रूमिंग एवं सोशल मीडिया फ्रॉड से बचने के संबंध में एडवाइजरी जारी की जा रही है।

 

आजकल हर उम्र के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया जा रहा है। सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान बच्चों द्वारा यदि सावधानी नहीं रखी जाती है तो वे सायबर ग्रूमिंग का शिकार बन सकते है।

सोशल मीडिया पर कई बार सायबर अपराधी हमारे परिचित या दोस्त की फेक प्रोफाइल बनाकर उनके नाम से बातचीत शुरू करते है और बच्चों का विश्वास जीतकर धीरे धीरे बच्चों से व्यक्तिगत जानकारी, बच्चों के फोटोज, विडियोज लेकर बच्चों को ब्लैकमेल करते है। इस प्रकार की घटना बच्चों के परिचित या दोस्तो द्वारा भी की जा सकती है। शुरुआत में अपराधी बच्चों से उनकी रुचि अनुसार बाते करते है और धीरे धीरे उनका विश्वास जीत लेते है। फिर उनसे अश्लील बातें चैटिंग करने लगते है। बच्चों के अंतरंग फोटो वीडियो साझा करवा लेते है। फिर इन फोटो वीडियो या चैटिंग के स्क्रीन शॉट के माध्यम से बच्चों को ब्लैकमेल करते है और अपनी बातें मानने के लिए दबाव बनाते है।

रखना और उनके साथ संवाद बनाए रखना महत्वपूर्ण है। बच्चों को सिखाएं कि वे अपने व्यक्तिगत विवरण (फोन नंबर, पता, स्कूल का नाम) ऑनलाइन साझा न करें। बच्चों को सिखाएं कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें।

बच्चों से इस प्रकार संवाद स्थापित करे कि सोशल मीडिया के माध्यम से यदि उनको ब्लैकमेल करे तो तुरंत बिना डरे माता पिता व पुलिस को बताए। बच्चों को यह भी बताए कि पुलिस पीड़ित बच्चों की पहचान को उजागर किए बिना हरसंभव मदद करती है।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search