*सरसी आइलैंड पर्यटकों के लिये तैयार,आज सीएम करेंगे लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद*
शहडोल।
मध्यप्रदेश में पर्यटन प्रेमियों को शनिवार 14 दिसंबर को एक नई सौगात मिलनें जा रही है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने शहडोल जिले के बाणसागर डैम बैकवॉटर क्षेत्र में बनें सरसी आइलैंड कल से पर्यटकों के लिये शुरु होनें जा रहा है,जिसका शुभारंभ करनें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव शहडोल पहुंच रहे हैं।
सरसी आईलैंड बाणसागर डैम के बैकवॉटर में बना है,जिसे एमपी टूरिज्म ने बनाया है।
सीएम मोहन यादव 14 दिसंबर को आइलैंड का शुभारंभ करेंगे। सरसी आइलैंड रिसॉर्ट बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर सहित शहडोल जिले के ब्यौहारी के नजदीक है,यहां आने वाले पर्यटक अनूठा अनुभव महसूस करेंगे। यहां की प्राकृतिक सुंदरता जहां पर्यटकों को खूब भानें वाली है वहीं वोटिंग से लेकर ऐसे तमाम एंडवेंचर एक्सपीरियंस भी यहां पर्यटकों को मिलेंगे जो भारत के कम ही स्थानों पर उपलब्ध है।
*विंध्य को लिये बडी सौगात*
प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में बना यह स्पॉट जहां पर्यटन प्रेमियों को आकर्षित करेगा वहीं यहां पर्यटकों की हर जरूरतों को ध्यान में रखकर बड़ी खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है। इको सर्किट परियोजना में सरसी आइलैंड रिसॉर्ट को बनाया गया है। ये आइलैंड क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान भी रखा गया है।यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो लोगों को वॉटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे।
सरसी आइलैंड में पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट्स तैयार किए गए हैं।जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट है।कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है,इसके साथ ही यहां आनें वाले पर्यटकों के सेहत और मनोरंजन का ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया भी बनाए गए हैं। आज 14 दिसंबर के बाद सरसी आइलैंड मध्यप्रदेश का नया टूरिस्ट स्पॉट बन जाएगा।
*ऐसा होगा सीएम का कार्यक्रम*
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर 2024 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर को वायुयान द्वारा प्रातः 9ः15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10ः05 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर को प्रातः 10ः10 बजे रीवा एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 10ः40 बजे शहडोल के सरसी हैलीपैड पहुचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हैलीकैप्टर द्वारा प्रातः 11ः15 बजे सरसी हैलीपैड से प्रस्थान कर 11ः30 बजे ब्यौहारी हैलीपैड़ पहुचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2ः40 बजे ब्यौहारी हैलीपैड से मउगंज जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
*कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश*
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. केदार सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि 14 दिसंबर 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी प्राप्त) का शहडोल जिले के ब्यौहारी में आमसभा एवं सरसी आईलैण्ड (पपौंध) का लोकार्पण प्रस्तावित है। व्ही. आई.पी. के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु घोरसा हेलीपैड, आमसभा कार्यक्रम स्थल ब्यौहारी एवं सरसी आईलैण्ड कार्यक्रम स्थल में उक्त दिनांक को किसी भी प्रकार के UAV/Drone की उड़ान को प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला शहडोल, दिनांक 14.12.2024 को तहसील ब्यौहारी के ग्राम सरसी, ग्राम घोरसा एवं नगर ब्यौहारी जिला शहडोल में UAV/Drone की उड़ान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अधीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश की सूचना सर्वसाधारण जनता को पूरे क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा भी दी जावे एवं आदेश की एक प्रति इस कार्यालय के नोटिस बोर्ड, पुलिस थाना ब्यौहारी, पपौंध एवं अन्य सहगोचर सार्वजनिक स्थल पर चस्पा की जावे। इस आदेश का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 223 तथा अन्य सुसंगत प्रावधानों के अधीन दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
*उपमुख्यमंत्री रहेंगे शहडोल जिले के प्रवास पर*
इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री 14 दिसंबर को प्रातः 9:30 कार द्वारा निजी निवास से रीवा एयरपोर्ट हेतु प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 10:10 बजे रीवा एयरपोर्ट आगमन एवं मुख्यमंत्री के साथ सरसी आइलैंड जिला शहडोल हेतु प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला प्रातः 10: 40 बजे सरसी आईलैंड जिला शहडोल आगमन एवं सीएम के साथ सरसी पर्यटक केंद्र एवं रिसोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता निभाएंगे। उप मुख्यमंत्री प्रातः 11:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा घोरसा हेलीपैड से ब्यौहारी जिला शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे, प्रातः 11:30 बजे ब्यौहारी जिला शहडोल आगमन एवं सीएम के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में सहभागिता निभाएंगे तथा दोपहर 11:45 बजे हेलीपैड ब्यौहारी से मऊगंज हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।
Leave a Reply