कलयुगी बाप ने मासूम की काटी उंगलियां, पुलिस कस्टडी के बाद उसकी भी हुई मौत

admin Avatar
Spread the love

Bhopal. भोपाल। भोपाल में युवक ने 6 साल की बेटी पर छुरी से हमला कर दिया। मासूम ने बचाव में अपना हाथ आगे किया। इससे उसकी 3 अंगुलियां कट गईं। उसके सिर और गले में भी चोट आई है। बच्ची को बचाने आए अपने बड़े भाई (बच्ची के ताऊ) को भी आरोपी ने छुरी मारकर घायल कर दिया। दोनों को हमीदिया में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात छोला मंदिर इलाके की है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। 12 घंटे बाद जमानत मिलने पर बुधवार शाम उसे घर भी छोड़ आई। इसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। गुरुवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। केंची छोला का रहने वाला कमल रायकवार (28) पेशे से इलेक्ट्रीशियन था।

छोटे भाई सोनू रायकवार ने बताया कि भाभी (कमल की पत्नी) ने 5 साल पहले सुसाइड कर लिया था। उनकी बेटी इशिका (6) प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है। भाई शराब का आदी था। नशे में उसने बेटी पर छुरी से हमला किया। बड़े भाई मुकेश ने बीच-बचाव किया, तो उन्हें भी छुरी मार दी। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। भाई की शिकायत पर कमल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया। 12 घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उसे छोड़ दिया गया। आरोपी को प्रधान आरक्षक प्रहलाद और आरक्षक आशीष घर तक छोड़कर आए। पुलिस के लौटते ही युवक की मौत हो गई। टीआई ने दिया ये बयान युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने पर छोला थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर का कहना है कि कमल की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई है। लिवर खराब होने की वजह से मौत होने की बात इसमें लिखी है। दोनों पुलिसकर्मी उसे घर छोड़कर रवाना हो गए थे। इसके बाद कमल की मौत हुई है।

 

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search