राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत का सदस्यता कार्ड वितरण सम्मेलन सम्पन्न

admin Avatar
Spread the love

रतलाम दिनांक 11.12.2024

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत का सदस्यता कार्ड वितरण सम्मेलन सम्पन्न

रतलाम । राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का सम्मेलन रविवार को एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयोजक एवं महा नियंत्रक श्री के.सी. यादव तथा वरिष्ठ पत्रकार तथा रतलाम प्रेस क्लब सह सचिव श्री रमेश सोनी जी रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह चौहान ने की । कार्यक्रम में श्री पंडित मुस्तफा आरीफ, ट्रेड यूनियन नेता शांतिलाल शर्मा, प्रदीप जैन, पर्यावरणविद खुशालसिंह पुरोहित, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष ललित चौपड़ा आदि विशेष अतिथि रहे ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया एवं संगठन के प्रणेता एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष रहे वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री मिश्रीलाल सोलंकी जी की तस्वीर पर भी अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया ।
प्रारम्भ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयोजन के संंयोजक एवं प्रदेश महासचिव श्री राजेन्द्रसिंह चौहान द्वारा स्वागत भाषण देते हए संगठन के उद्देश्यों एवं पत्रकार हितों में जैसे पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा तथा अपरिहार्य स्थिति में पत्रकार साथीयों एवं उनके परिवार की कैसे सहायता की जाए एवं नवीन सदस्यों को उनके संगठन के प्रति दायित्व इत्यादि के बारे में सारगर्भित जानकारी दी । इससे पूर्व आयोजनकर्ताओं द्वारा अतिथियों का पुष्पहार एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।
श्री चौहान ने अनेक संगठनात्मक जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के राष्ट्रीय महानियंत्रक श्री के.सी.यादव, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह चौहान की अनुसंशा करने पर मानस न्यूज के प्रधान सम्पादक नरेन्द्र सोनगरा को जिला अध्यक्ष रतलाम  एवं अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन मध्यप्रदेश इकाईके दुर्गाशंकर खिंची को जिला अध्यक्ष  मनोनित होने पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हार फुल से स्वागत किया व बधाई दी
इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार ललित चौपड़ा को पुन: संभागीय अध्यक्ष उज्जैन के पद पर मनोनित किया गया जिस पर उपस्थितजनों द्वारा श्री चौपड़ा को बधाई दी गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के.सी.यादव ने बताया कि आगामी 19 जनवरी 2025 को एक विशाल सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया जाएगा एवं सभी पत्रकार साथीयों से वर्ष 2025 में संगठन के नए सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार तथा रतलाम प्रेस क्लब के सह सचिव रमेश सोनी ने अपने उदबोधन में कहा कि पत्रकारिता में सजगता और सतर्कताआवश्यक है। आपकी खबर प्रभावशाली होना चाहिए, जिससे प्रशासन के माध्यम से पीडि़त व्यक्ति को न्याय मिल सकें।
कार्यक्रम के विशेष अतिथिद्वव पंडित मुस्तफा आरीफ ने कहा कि उन्होंने पत्रकार संस्थाओं में कार्य किया एवं अपना समाचार पत्र भी निकाला । उन्होंने पत्रकारों की निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना दायित्व निर्वाह करने की सीख दी। श्री शांतिलाल शर्मा ने संगठन के पत्रकारों एवं समस्त पत्रकारों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । ललित चौपड़ा ने संगठन द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी अप्रैल 2025 में रतलाम नगर में अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।
इस मौके पर नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष ललित चौपड़ा एवं जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोनगरा एवं दुर्गाशंकर खिंची ने संगठन के पदाधिकारियों को उनकी नियुक्ति पर आभार व्यक्त किया । इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा नव नियुक्ति पदाधिकारियों एवं संगठन के सदस्यों को सम्मानित करते हुए संगठन के सदस्यता कार्ड वितरित किए गए । कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राकेशशर्मा (मामा) का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में लोकराजसिंह राठौर, अंशुलसिंह चौहान, पं.ओमप्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, संजय सांकला, शुभम खिंची, दीपक ओझा, जाकीर हुसैन, विश्वास उपाध्याय, संजय पालीवाल, अशोक शर्मा, गोपाल शर्मा आदि पत्रकार एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार कवि एवं लेखक लक्ष्मण पाठक ने किया एवं आभार ललित चौपड़ा द्वारा व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व संभागीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. मिश्रीलाल सोलंकी के पत्रकारिया के क्षैत्र में किए कार्यो एवं योगदान को स्मरण करते हुए दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

 

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search