श्री अमूल सोनी जिला चिकित्सालय रतलाम की सेवाओं से अभिभूत हुए। जिला चिकित्सालय को बीपी इंस्ट्रूमेंट दान किया।

admin Avatar
Spread the love

श्री अमूल सोनी जिला चिकित्सालय रतलाम की सेवाओं से अभिभूत हुए।

जिला चिकित्सालय को बीपी इंस्ट्रूमेंट दान किया।

खुशियों की दास्तान ।

रतलाम दिनांक 9 दिसंबर 2024। जिला चिकित्सालय रतलाम द्वारा लोगों को दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के क्रम में श्री अमुल सोनी निवासी निपनिया इंदौर ने जिला चिकित्सालय रतलाम को बीपी इंस्ट्रूमेंट दान किया। सिविल सर्जन डॉक्टर एस सागर के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में उपचार करने वाले मरीजों का फीडबैक लिया जाता है , ताकि मरीज के सुझाव आधार पर चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार किया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को संतुष्टि पूर्ण सेवाएं प्रदान की जा सके। श्री अमुल सोनी निवासी निपानिया इंदौर श्वेत पावन इंडस्ट्री इंदौर में कार्यरत है। नियमित रूप से अपनी हीमोफीलिया ए नामक बीमारी के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम में आकर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। वे बताते हैं कि जिला चिकित्सालय रतलाम की अच्छी सेवाओं के कारण इंदौर के बजाय रतलाम में प्रति सप्ताह हीमलिब्रा नमक इंजेक्शन के आठ डोज लगवा रहे हैं। उनकी हीमोफीलिया ए बीमारी का उपचार जिला चिकित्सालय में पदस्थ फिजिशियन डॉक्टर अंकित जैन एवं डॉक्टर कैलाश चारेल तथा नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल के निर्देशन में किया जा रहा है। प्रति सप्ताह लगने वाले हिमलिब्रा इंजेक्शन की लागत प्रति इंजेक्शन लगभग 3000 रुपए है । इस प्रकार के आठ इंजेक्शन उन्हें हर सप्ताह मुफ्त में लगाए जा रहे हैं। श्री अमूल सोनी बताते हैं कि जिला चिकित्सालय में निरंतर उपचार के दौरान उन्हें कभी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई , इसलिए प्रसन्न भाव से उनके द्वारा जिला चिकित्सालय रतलाम को बीपी इंस्ट्रूमेंट सहर्ष दान किया जा रहा है। उनके उपचार के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर डॉक्टर अंकित जैन , डॉक्टर कैलाश चारेल एवं नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल ने उनके उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search