राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत का सम्मेलन तथा कार्ड वितरण समारोह आयोजित!
सर्व प्रथम मां सरस्वती जी को माल्यार्पण तथा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Ratlam : शहर की एक निजी होटल में रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत का सम्मेलन तथा परिचय पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महानियंत्रक केसी. यादव तथा रतलाम प्रेस क्लबके सहसचिव श्री रमेश सोनी , विशेष अतिथि के रूप में . श्री प्रदीप.जेन, श्री चिन्तामन सोलंकी, रहें तथा अध्यक्षता पंडित मुस्तफा आरीफ ने की।
इसके साथ ही पर्यावरणविद खुशाल सिंह पुरोहित आदि मंचासीन रहें।
मुख्य अतिथि महानियंत्रक केसी यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि……
साथ ही मुख्य अतिथि रमेश सोनी ने कहा कि पत्रकारिता में सजगता और सतर्कता आवश्यक है आपकी खबर प्रभावशाली होना चाहिए जिससे कि प्रशासन या संबंधित पर उसका प्रभाव पड़े और आमजन या पीड़ित को न्याय मिले।
कार्यक्रम को पंडित मुस्तफा आरीफ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि…..
पर्यावरणविद् श्री खुशाल सिंह पुरोहित ने कहा कि …..
समारोह के संयोजक, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी सारगर्भित बातों में पत्रकार मोर्चा के सदस्यों के लिए हर समय तैयार रहने और मोर्चा के उत्थान की बात कही।
समारोह में पत्रकार मोर्चा के सदस्यों को परिचय पत्र वितरित करते हुए सभी का फुल-माला से अभिनन्दन किया गया। सम्मेलन में नए संभागीय अध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष की घोषणा राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महा नियंत्रक केसी यादव व प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह चौहान की अनुशंसा पर संभागीय अध्यक्ष पद पर पुनः ललित चोपड़ा को नियुक्त किया गया ।
तथा जिलाध्यक्ष पद पर मानस न्यूज के प्रधान संपादक व प्रथम प्रहर टाईम्स के जिला संवाददाता नरेंद्र सोनगरा को नियुक्त किया गया।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकार तथा समाजसेवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
*श्री मीश्रीलाल सोलंकी को दी गई श्रद्धांजलि!*
समारोह के अंत में सभी ने राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संस्थापक, वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मीश्रीलाल सोलंकी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
*संचालन तथा आभार!*
समारोह का संचालन साहित्यकार लेखक श्री लक्ष्मण पाठक ने किया।
तथा आभार संभागीय अध्यक्ष ललित चौपड़ा ने माना!
Leave a Reply