दुल्हन ने दिया धोखा… Insta Love से शादी करने पहुंचा दूल्हा ढूंढ़ता रह गया मैरिज पैलेस, खाली हाथ लौटी बारात

admin Avatar
Spread the love

सिर पर सजा सेहरा, बैंड-बाजे की धुन और 150 बारातियों के साथ जालंधर का दीपक कुमार मोगा के रोज गार्डन पैलेस पहुंचा, लेकिन वहां धोखा मिला. तीन साल तक सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती के बाद मनप्रीत कौर नाम की लड़की से दीपक को प्यार हो गया. बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन शादी के दिन लड़की पहुंची ही नहीं. दूल्हा दीपक के साथ बारातियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

जानकारी के अनुसार जालंधर के गांव मंडियाला का रहने वाला दीपक कुमार एक महीना पहले दुबई से लौटा था. इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर नाम की लड़की के साथ दीपक की दोस्ती हो गई थी. यह दोस्ती इतनी गहरी हुई कि दोनों ने 3 साल के बाद शादी करने का फैसला किया. दोनों एक दूसरे से न तो कभी मिले और न ही एक दूसरे को देखा था, लेकिन शादी पंजाब के मोगा में तय हो गई.

मोगा के रोज गार्डन पैलेस को बुक किया गया था. दूल्हा पूरी बारात लेकर करीब 12 बजे पहुंच गया, लेकिन मोगा आकर पता चला कि इस नाम का कोई पैलेस भी नहीं है. जब लड़की को कॉल किया तो उसने कहा कि आप रुको, हम आ रहे हैं. इसके बाद फोन बंद हो गया. दूल्हा करीब 150 बरातियों के साथ दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक मोगा के लोहारा चौक पर इंतजार करता रहा, लेकिन कोई नहीं आया.

लंबे इंतजार के बाद दीपक और उसके पिता प्रेम चंद ने पुलिस थाने जाकर मामले की शिकायत की. दीपक ने शिकायत में कहा कि वो दुबई में किसी कंपनी में काम करता था. उसकी मनप्रीत कौर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बात होने लगी. लड़की से शादी की बात तक पक्की हो गई, लेकिन धोखा मिला.

दीपक ने कहा कि लड़की ने 50-60 हजार रुपये भी खर्चे के लिए मंगवाए, लेकिन यहां कोई नहीं आया. दीपक 150 बाराती लेकर इंतजार करता रहा. दीपक ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

लड़के के पिता प्रेम चंद ने बताया कि पर्सनली तौर पर लड़की के मां-बाप से उनकी कोई बात नहीं हुई, लेकिन लड़की के साथ हुई थी. पहले दो दिसंबर की शादी की बात हुई, लेकिन लड़की ने कहा कि उसके पिता ठीक नहीं हैं, इसलिए शादी 6 दिसंबर को होगी. जो पैलेस बताया था, वह मोगा में है ही नहीं. हमारे साथ धोखा हुआ है. हमको इंसाफ मिले. हम कर्ज लेकर 150 बाराती लेकर आए हैं.

मोगा पुलिस स्टेशन के ASI हरजिंदर सिंह ने बताया कि दूल्हे के पिता की ओर से शिकायत आई है. हम इसकी तलाश करते हैं. इनके पास सिर्फ लड़की का फोन नंबर है. जांच-पड़ताल कर तलाश की जाएगी. Call recording और मौजूद डिटेल के जरिए जांच की जाएगी.

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search