मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द चंदेलकर के निर्देशन में मलेरिया
विभाग जिला रतलाम द्वारा आज दिनांक 30 नम्वबर 2024 जिले के समस्त विकासखण्डो में
कार्यरत मेडिकल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण वैक्टर जनित बीमारी
डेंगू/चिकनगुनिया की जॉच उपचार से संबंधि था प्रशिक्षण में वक्ता के रूप मे शासकीय
मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र चौहान एम.डी. मे डिसीन, माईक्रो बायोलॉजी विभाग
के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल सोनगरा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गौरव सक्सेना, पीडियाट्रीक
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.मॉगीलाल बर्मन, जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. गोपाल यादव,
जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, एपिडिमियॉलॉजिस्ट डॉ. गौरव
बोरिवाल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार प्रजापति, पैथालॉजिस्ट डॉ. पियुष धवन,
डॉ. प्रणव मो दी सहित मलेरिया विभाग के श्री एन.एस. वसुनिया सहायक मलेरिया अधिकारी,
श्री राजेन्द्र कुमार पालीवाल, श्री संदीप कुमार विजयवर्गीय, कुमारी श्वेता बागरी, श्री ओम प्रकाश
बावल्चा डी.ई.ओ. आदि उपस्थित थे। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा डेंगू चिकनगुनिया की
जिले की एपिडिमियोलॉजिकल की स्थिति के बारे मे बताया। डॉ. महेन्द्र चौहान एम.डीमेडिसीन द्वारा बताया डेंगू बीमार के प्रबंधन उपचार एवं उच्च जोखिम वाले मरीजों के निदान
के बारे में जानकारी दी। माइक्ररो बायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल सोनगरा ने लैब
संबंधि जॉचो के विषय में विस्तृत जानकारी दी। माईक्रो बायोलॉजी विभाग के डॉ. गौरव
सक्सेना द्वारा सैम्पल कलेक्शन व ट्रान्सपोटेशन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। पीडियाट्रीक
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.मॉगीलाल बर्मन द्वारा बाल चिकित्सा आयु समूह मे डेंगू प्रबंधन के
बारे मे विस्तृत जानकारी दी। जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. गोपाल यादव कैन्सर एवं
पेलिएटिव केयर के संबध में उद्बोधन दिया। जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री आशीष
चौरसिया के बताया कि आई.ई.सी./बी.सी.सी.सामुदायिक भागीदारी ओर अंतर क्षौत्रीय सहयोग
का महत्व के बारे मे जानकारी दी। एपिडिमियॉलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरिवाल एवं श्वेता बागरी
ने आई.एच.आई.पी. पोर्टल में पी.ओर एल. फाम र् के समबंध में जानकारी प्रदान की।
उक्त प्रशिक्षण फ्रिगज रोड़ स्थित होटल रामाज दिनाक 30.11.2024 को प्रातः 11ः00
बजे से प्रारम्भ कर दोपहर 03ः30 बजे सम्मापन किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी
श्री प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा बताया गया कि डेगु को खत्म करने के लिये हमें घर से
शुरूआत करनी पडे़ंगी घर में जमा पानी की निकासी व मच्छर से बचाव के तरीके अपनाने होंगे।
कार्यक्रम का आभार सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस.वसुनिया ने माना।
Leave a Reply