पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार की पहल पर रतलाम पुलिस द्वारा जिले के सैलाना अंचल के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग क्लास का शुभारंभ आज दिनांक 28.11.24 को जनपद पंचायत सैलाना के सभागार में पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार की उपस्थिति ने किया गया।
रतलाम पुलिस द्वारा संचालित की जाने वाली इस निःशुल्क कोचिंग में कोई भी इच्छुक विद्यार्थी नियमित रूप से इसका लाभ ले सकेगा।सैलाना क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा अनूठी पहल की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा बच्चों को बेहतर सुविधाओं के साथ साथ अनुभवी अधिकारियों, शिक्षकों, समाजसेवियों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिगत सभी विषयों का अध्यापन कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी समय समय पर क्लास लेकर अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा।
आज शुभारंभ के अवसर पर रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, सूबेदार मोनिका ठाकुर, उ नि गौतम जावरे आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply