महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (MahaYuti) को मिली बंपर जीत के बाद सीएम फेस (CM Face) के लिए चर्चा तेज है. इसी बीच सीएम फेस के लिए चल रहे नामों पर अंतिम मुहर लगानें की बड़ी जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को दी गई है . राजनाथ सिंह सीएम फेस पर मुहर लगाएंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सीएम के चहरे के लिए बिहार पैटर्न इस्तेमाल किया जाएगा. शिवसेना शिंदे गुट से सांसद नरेश म्हस्के ने यह दावा किया है कि बिहार पैटर्न के तर्ज पर महाराष्ट्र में सीएम तय होगा. बिहार में नितीश कुमार की तरह एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाएगा.
बता दें कि चुनाव परिणाम को आए दो दिन होने को है लेकिन प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का नाम सबसे आगे है और इन दोनों के बीच में ही टक्कर है। राज्य में बीजेपी ने जिस तरह प्रदर्शन किया है और जितनी सीटें उसके पास है उससे फडणवीस का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।
इधर फडणवीस कैंप वोटिंग के बाद से ही उन्हें सीएम बनवाने के लिए एक्टिव है। वहीं, दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे के समर्थकों का कहना है कि पहली पारी में शिंदे ने अच्छा काम किया है इसलिए उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिए।
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने 89.26 फीसदी सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। भाजपा ने 132 सीटें जीतकर अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी अपने दम पर बहुमत से सिर्फ 13 सीटें कम है। सहयोगी शिवसेना की 57, एनसीपी (अजीत) की 41 व तीन छोटे सहयोगियों की चार सीटाें के साथ महायुति ने 288 में से 234 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को झटका लगा, वह सिर्फ 50 सीटों पर सिमट गया।
Leave a Reply