बदनावर। ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ के सानिध्य मे दीपावली मिलन समारोह का आयोजन निजी रिर्सोट में किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि एसडीओपी अरविंदसिंह तोमर थे। पूर्व राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल, ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ सरंक्षक दिलीपसिंह चौहान, रमेशचंद धबाई, भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष एवं स्वतंत्र प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्निहोत्री एवं विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार व सांझा लोकतंत्र के संपादक पंकज चौहान एवं ब्यौरोचीफ मनीश जैेन, अनुप जायसवाल मंचासीन थे। कार्यकम की अध्यक्षता ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष पोपसिंह राठौर ने की।
एसडीओेपी अरविंदसिंह ंतोमर ने कहा कि पत्रकार सच लिखने का साहस करता है। किसी भी मामले में सच्चाई उजागर करने का काम मीडिया करता है। पुलिस व मीडिया के सामंजस्य से गंभीर मामले पर से पर्दा हटाने में मदद मिलती है।
राजेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार जान जोखिम में डालकर खबर लिखता है। ग्रामीण पत्रकार दिन भर मेहनत कर खबर बनाता है खबर प्रकाषित होने के बाद कई प्रकार के विवाद भी सामने आतेे है। फिर भी मीडिया का लोग बिना डरेे खबरे लिख कर समाज विकास में योगदान देते रहे।
ग्रामीण पत्रकार संघ अध्यक्ष पोपसिंह राठौर ने स्वागत उध्बोधन में कहा कि पत्रकारों की समस्या के लिए सदैत तत्पर रहेगे। साथ ही 10 हजार वर्ग फीट में ग्रामीण पत्रकार संघ का भवन तैेयार होगा।
कार्यकम का संयोजन राजेश चौहान, शिवशंकर रिंगनोदिया, शिवम चौहान ने किया। अतिथियों का स्वागत अशोक जैन, रमेशचंद्र रजक, गापोल पाटीदार, शंकर लाल मारु, मनीष शर्मा, मनोहर पाटीदार, सुरेन्द्रसिह चौहान, संजय जायसवाल, शंकरसिंह राठौर, प्रदीप पंवार, प्रेमलता जायसवाल, आशिष परमार, अजय पाटीदार, महोनलाल परमार, हरिशचंद्र, डा कमलसिंह राठौर, गोर्वधनलाल धबााई, प्रभु पाटीदार, राहुल राठौर, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, राहुल चौहान, लाखन पाटीदार, विजय द्विवेदी, श्रवण गोर, अनुुप मिश्रा, प्रवीण चावला सहीत ग्रामीण क्षेत्र सेे पहुंच पत्रकारों द्वारा किया गया। संचालन महेश पाटीदार ने किया गया। आभार अनुप जायसवाल नेे माना।
Leave a Reply