तलाशी लिये जाने पर संदेही साजिद खान उर्फ किट्टू के पेंट की बाँई जेब में पारदर्शी सफेद एयर टाईट पन्नी मिली जिसमें मटमैला बारीक दानेदारपदार्थ मिला तथा संदेही नवेद अली की तलाशी लिये जाने पर उसकी जींस पेंट की दाहिनी जेब से पारदर्शी सफेद एयर टाईट पन्नी मिली जिसमें मटमैला बारीक दानेदार पदार्थ मिला। आरोपियान साजिद उर्फ किट्टू तथा नवेद अली से मिले मटमैले रंग के दानेदार पदार्थ की पहचान सूंघकर,छुकर,अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर की गई जो मादक पदार्थ एमडी पाउडर होना पाया गया तथा आरोपियों द्वारा भी मादक पदार्थ एम.डी.होना बताया गया । दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल मादक पदार्थ एमडी पाउडर 19.7 ग्राम पाया गया । आरोपियो का कृत्य धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियो की जानकारी:-
01 नवेद अली पिता अब्दुल नईम उम्र-29 साल नि.जावेद भाई का मकान बोरवन स्कूल के पीछे सीआई कालोनी जहाँगीराबाद भोपाल बीकॉम अप्राप्त
02 किट्टू उर्फ साजिद पिता अली हुसैन निवासी पतरे बाली मस्जिद के पास जावरा फाटक रतलाम थाना दो बत्ती जिला रतलाम बीएसी नर्सिंग अप्राप्त
सराहनीय भूमिका –कार्य.निरी.आफताब खान ,उनि मोह.इरशाद अंसारी ,उनि राजकिशोर मिश्रा ,सउनि अनिल तिवारी सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा ,प्र.आर.2921 विश्वजीत भार्गव ,प्र.आर.1448 मुजफ्फर अली ,आर.85 मुकेश शर्मा आर.3642 शिव प्रताप आर. 2140 विजय सिंह सेंगर, म.आर.3394 मनीषा राठौर ।
Leave a Reply